9.4 C
Munich
Wednesday, March 26, 2025

VIDEO: रोहित ने पीएम मोदी को सौंप दी ट्रॉफी, महफिल जमी तो गूंजे ठहाके… क्या यही है सबसे बदमाश बच्चा?

Must read


PM Modi- Team India Meeting: भारतीय क्रिकेट टीम ने गुरुवार को स्वदेश लौटते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. प्रधानमंत्री संग भारतीय क्रिकेटरों की यह मुलाकात एक घंटे से ज्यादा चली. पीएम मोदी और टीम इंडिया की मीटिंग का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ पीएम को वर्ल्ड कप ट्रॉफी सौंप रहे हैं.

भारतीय क्रिकेट टीम बारबाडोस से लंबी उड़ान भरने के बाद गुरुवार सुबह 6 बजे भारत पहुंची. भारतीय टीम एअर इंडिया के विशेष विमान एयर इंडिया चैंपियंस 24 वर्ल्ड कप (AIC24WC) से दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंची. एयरपोर्ट से टीम आईटीसी मौर्या होटल पहुंची. होटल में करीब दो घंटे रुकने के बाद टीम इंडिया के सितारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पीएम आवास पहुंची.

टीम इंड‍िया को चैंपियन बनाने वाले कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रव‍िड़ ने वर्ल्ड कप ट्रॉफी पीएम मोदी के हाथों में थमा दी. वीडियो में देखा जा सकता है पीएम मोदी सभी खिलाड़ियों के साथ बैठे हैं. वे सभी खिलाड़ियों से एक-एक कर बात कर रहे हैं. कोच राहुल द्रविड़ काफी गंभीरता के साथ पीएम को कुछ बात रहे हैं तो हार्दिक पंड्या भी सलीके से अपनी बात समझा रहे हैं.





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article