2.2 C
Munich
Thursday, April 25, 2024

मजदूरों के लिए हर रोज की खुराक बनते हैं आंसू

Must read

जीरा/मक्खू

देशभर में मजदूर दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है लेकिन यह दिन मजदूरों की तकदीर बदलने के लिए मददगार नहीं बन सका। हमारे राजनेताओं द्वारा चुनाव दौरान अक्सर मजदूरों को कई तरह के दिलासे दिए जाते हैं लेकिन सत्ता प्राप्ति के बाद मजदूरों के चेहरों पर उदासी की झलक उतारने के अलावा मजबूरियों तथा गरीबी के सीने में से उड़ती टीस के निवारण के लिए कोई भी राजसी नेता मसीहा नहीं बन सका, जो खुशहाली का नकाब उनके चेहरों पर पहना सके। इस कारण आंसू मजदूरों की जिंदगी की रोज की खुराक बन गए हैं। हर काम का मशीनीकरण होने कारण महीनों का काम दिनों तथा घंटों में खत्म होने से आज का मजदूर दो वक्त  की रोटी को तरसता हुआ अपने सिर पर चढ़े कर्जे के बोझ को माफ करवाने के लिए समय की सरकारों की तरफ देखता है। ऐसा नहीं कि मजदूर ने अपनी जिंदगी बदलने के लिए कोई प्रयास न किया हो। मजदूर की मेहनत से अमीर घराने और अमीर हो गए लेकिन मजदूर की जिंदगी गरीबी की दीवार अभी तक नहीं फांद सकी जो आज भी अमीर लोगों की गुलामी का संताप भोग रहा है।’

साहिब श्री गुरु नानक देव जी किसानों, मजदूरों तथा किरती लोगों के हामी थे तथा उस समय के अहंकारी तथा लुटेरे हाकिम मलिक भागो की रोटी न खाकर उसका अहंकार तोड़ा तथा भाई लालो की किरत-कमाई को सत्कार दिया था। गुरु नानक देव जी ने किरत करना, नाम जपना, बांट कर छकना तथा दसवंध निकालने का संदेश दिया। गरीब मजदूर तथा मुलाजिम का हलीमी शासन स्थापित करने के लिए मनमुख से गुरमुख तक की यात्रा करने का संदेश दिया। इसी कारण 1 मई को भाई लालो दिवस के तौर पर भी सिख जगत में मनाया जाता है। आओ आज साहिब श्री गुरु नानक देव जी के उन आदेशों को मानकर सच्ची किरत करने का प्रण करें। खेत मजदूरों पर कुल चढ़े कर्जे का तकरीबन 90 प्रतिशत से अधिक हिस्सा गैर-संस्थागत स्रोतों का है। 10 प्रतिशत से कम हिस्सा ही संस्थागत स्रोतों का है। खेत मजदूरों पर 2016-17 दौरान 70,000 से 2,20,000 रुपए तक कर्जा चढ़ा। 2010-11 दौरान यह कर्जा 27,000 से 37,500 रुपए था। पंजाब सरकार के आगे खेत मजदूरों पर चढ़े 2 लाख रुपए तक के कर्जे माफ करने की मांग उठाई जा रही है। यदि सरकार इन पर चढ़े 2 लाख रुपए तक के कर्जे माफ करने की सिफारिश कर देती तो तकरीबन सभी खेत मजदूर कर्जे के बोझ से मुक्त हो जाते तथा उनके दिन बदल सकते हैं।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article