12.3 C
Munich
Wednesday, April 23, 2025

Good News: भारतीय टीम वर्ल्ड कप लेकर स्वदेश रवाना, सुबह 6 बजे पहुंचेगी दिल्ली, 11 बजे पीएम से मुलाकात…

Must read


नई दिल्ली. भारतीय टीम तूफान थमने के बाद बारबाडोस से स्वदेश रवाना हो गई है. शनिवार को टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया चार दिन के लंबे इंतजार के बाद ब्रिजटाउन से भारत के लिए रवाना हुई. रोहित शर्मा की अगुवाई में विश्व चैंपियन बनी भारतीय टीम गुरुवार सुबह 6 बजे दिल्ली पहुंचेगी. टीम के खिलाड़ी और स्टाफ एयरपोर्ट से सीधे आईटीसी मौर्य होटल जाएंगे. इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी से खिलाड़ियों की मुलाकात होगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चैंपियन खिलाड़ियों की मुलाकात सुबह 11 बजे होगी पीएम आवास पर होगी. पीएम मोदी से मुलाकात के बाद क्रिकेट टीम सीधे मुंबई के लिए रवाना होगी. मुंबई पहुंचने के बाद विजयी भारतीय टीम का विक्ट्री मार्च निकलेगा. विक्ट्री मार्च नरीमन पॉइंट से वानखेड़े स्टेडियम तक होगा. भारतीय क्रिकेटरों पर इस दौरान इनामों की बारिश भी होने वाली है. खुद बीसीसीआई ने 125 करोड़ रुपए के बोनस का ऐलान किया है.

IND vs ZIM: भारतीय टीम हरारे पहुंची, पर कुछ साथी बाद में पहुंचेंगे, जानें कब है पहला मैच

भारत ने 29 जून को दक्षिण अफ्रीका को हराकर टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीती थी. इसके बाद से ही भारतीय फैंस अपनी चैंपियन टीम का स्वागत करने को बेकरार हैं. लेकिन बारबाडोस में आए तूफान बेरिल ने भारतीय टीम की स्वदेश वापसी का इंतजार लंबा करा दिया. भारतीय क्रिकेट टीम इस कारण वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद से ही बारबाडोस में फंसी रही. एक होटल में कैद खिलाड़ी सोशल मीडिया के जरिए अपने परिजनों और फैंस से जुड़े रहे. चैंपियन खिलाड़ियों ने टी20 वर्ल्ड कप जीतने की सोशल मीडिया पर खूब तस्वीरें और वीडियो शेयर कीं.

रोहित ब्रिगेड ने खत्म किया 17 साल का इंतजार
भारत ने टी20 वर्ल्ड कप दूसरी बार जीता है. भारतीय टीम ने इससे पहले एमएस धोनी की कप्तानी में 2007 में टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की थी. यह टी20 वर्ल्ड कप का पहला एडिशन भी था. भारत को इसके बाद अपनी दूसरी ट्रॉफी के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा. रोहित शर्मा की कप्तानी में उतरी भारतीय टीम ने आखिरका 29 जून 2024 को यह इंतजार खत्म किया.

Tags: Icc T20 world cup, Indian Cricket Team, T20 World Cup, Team india



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article