नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका में टी20 सीरीज खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार है. नए कोच गौतम गंभीर के साथ नए दौर की शुरुआत होने जा रही है. टी20 के नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने इस फॉर्मेट को विश्व कप के बाद अलविदा कह दिया. सूर्यकुमार अब टी20 टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 से पहले कहा कि सबकुछ वही रहेगा कुछ भी नहीं बदलेगा. ट्रेन वैसे ही चलेगी, बॉगियां वही है बस इंजन बदल गया है.
सूर्यकुमार यादव ने कहा, “हर एक खिलाड़ी का सपना होता है कि वह भारत की तरफ से खेले. भारत के लिए खेलना और अच्छा करना मेरा पहला सपना था. जब एक खिलाड़ी के तौर पर सब अच्छा चल रहा होता है तो आप सोचते हैं कि कैसे भारत को एक बड़ा टूर्नामेंट जिताएंगे. इसके बाद आप का लक्ष्य होता है कि कभी कप्तान बनने का मौका मिला तो भारत को कैसे जिताएंगे. ये भी मेरा एक सपना है जो पूरा हुआ.”
VIDEO | “What I have learnt from Rohit Sharma is that he was always a leader on the ground and off it. He was a leader and captain. This is what I have learnt from him. The same train will go ahead; only the engine has changed and the bogies remain unchanged,” says Indian T20I… pic.twitter.com/05UcGBFJX2
— Press Trust of India (@PTI_News) July 26, 2024