21.2 C
Munich
Sunday, April 20, 2025

क्या 8वां वेतन आयोग होने वाला है लागू? सरकार ने संसद में क्या बताया; टॉप-5 न्यूज

Must read


ऐप पर पढ़ें

कथित शराब घोटाले से जुड़े केस में जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए मंगलवार को विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ ने मंगलवार को जंतर-मंतर पर रैली की। शरद पवार, अखिलेश यादव, सीताराम येचुरी समेत कई बड़े विपक्षी नेता इसमें शामिल हुए। वहीं, पड़ोसी देश चीन चुपचाप वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के पास लंबे समय से आधारभूत और सैन्य संरचना के विकास में लगा रहा है। अब सैटेलाइट इमैजरी में इस बात का खुलासा हुआ है कि चीन ने पूर्वी लद्दाख में विवादित क्षेत्र में स्थित पैंगोंग झील पर 400 मीटर लंबा पुल बना लिया है। लाइव हिन्दुस्तान पर पढ़िए मंगलवार की टॉप-5 न्यूज…

UPA में 26 राज्यों के नाम रहते थे गायब, मेहरबानी वाले आरोप पर सीतारमण 

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा कि बजट में सभी वर्गों और सभी क्षेत्रों के हितों पर ध्यान दिया गया है। मगर, दुर्भाग्य से विपक्षी दलों के लोग भ्रम फैला रहे हैं और राज्यों की उपेक्षा का आरोप लगा कर राजनीति कर रहे हैं। सीतारमण ने लोकसभा में बजट 2024-25 पर चार दिन चली चर्चा का जवाब देते हुए यह बात कही। पढ़ें पूरी खबर… 

जाति कैसे पूछी आपने; राहुल पर अनुराग के हमले से अखिलेश बरस पड़े

लोकसभा में मंगलवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर भारतीय जनता पार्टी के एमपी अनुराग सिंह ठाकुर के परोक्ष हमले पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कड़े तेवर के साथ आपत्ति दर्ज कराई। अखिलेश ने सदन में अनुराग ठाकुर की तरफ इशारा करते हुए कहा कि आपने जाति कैसे पूछ ली, आप जाति कैसे पूछ सकते हैं, जाति कैसे पूछोगे तुम। पढ़ें पूरी खबर… 

8वां वेतन आयोग कब होगा लागू? कहां तक पहुंची प्रक्रिया, सरकार ने बताया 

क्या आठवां वेतन आयोग लागू होने वाला है? केंद्र सरकार की ओर से मंगलवार को इस बारे में राज्यसभा में अपडेट दिया गया। सरकार ने कहा कि 8वें केंद्रीय वेतन आयोग के गठन के लिए उसे 2 आवेदन प्राप्त हुए हैं, लेकिन वर्तमान में आयोग के गठन का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है। वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी। पढ़ें पूरी खबर… 

किस कोर्ट जाएं, कौन सा वकील करें; केजरीवाल के लिए मंच पर रो पड़े मान

कथित शराब घोटाले से जुड़े केस में जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए मंगलवार को विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ ने मंगलवार को जंतर-मंतर पर रैली की। शरद पवार, अखिलेश यादव, सीताराम येचुरी समेत कई बड़े विपक्षी नेता इसमें शामिल हुए। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पंजाब के सीएम भगवंत मान ने केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर केंद्र सरकार पर जोरदार हमला किया तो एक बार वह रो भी पड़े। पढ़ें पूरी खबर… 

चीन की नई चालबाजी, पैंगोंग झील पर बनाया पुल; भारत के लिए कैसा खतरा?

पड़ोसी देश चीन चुपचाप वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के पास लंबे समय से आधारभूत और सैन्य संरचना के विकास में लगा रहा है। अब सैटेलाइट इमैजरी में इस बात का खुलासा हुआ है कि चीन ने पूर्वी लद्दाख में विवादित क्षेत्र में स्थित पैंगोंग झील पर 400 मीटर लंबा पुल बना लिया है। इस पर हाल ही में एक दौड़ती हुई गाड़ी की तस्वीर कैद हुई है। पढ़ें पूरी खबर… 



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article