ऐप पर पढ़ें
नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ आज शाम को लेंगे। शाम सवा सात बजे होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में अमित शाह, राजनाथ सिंह समेत 40 से ज्यादा नेता मंत्री पद की शपथ लेंगे। वहीं, ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के सहयोगी और पूर्व आईएएस ऑफिसर वीके पांडियन ने राजनीति से संन्यास लेने का ऐलान किया। एक वीडियो शेयर कर पांडियन ने कहा कि वह सक्रिय राजनीति छोड़ रहे हैं। उनका यह फैसला तब आया जब ओडिशा में बीजेडी को करारी हार मिली है। लाइव हिन्दुस्तान पर पढ़िए रविवार की टॉप-5 न्यूज…
मोदी सरकार 3.0 का एजेंडा सेट, संभावित मंत्रियों संग PM की लंबी मीटिंग
नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ आज शाम को लेंगे। शाम सवा सात बजे होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में अमित शाह, राजनाथ सिंह समेत 40 से ज्यादा नेता मंत्री पद की शपथ लेंगे। मोदी 3.0 कैबिनेट का हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, शिवराज सिंह चौहान, बंदी संजय, रवनीत सिंह बिट्टू जैसे नए चेहरे भी हिस्सा हो सकते हैं। शपथ लेने से पहले पीएम मोदी ने रविवार दोपहर को प्रधानमंत्री आवास पर संभावित नए मंत्रियों के साथ अहम बैठक की और अगली सरकार एजेंडा सेट कर दिया। पढ़ें पूरी खबर…
दक्षिण भारत में BJP के विस्तार की कोशिश, कैसे फायदे में TDP और जनसेना
नरेंद्र मोदी आज लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के कई सांसदों को वह अपने मंत्रिपरिषद में शामिल करेंगे। भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) दक्षिणी राज्यों में अपने सहयोगियों को पुरस्कृत करता दिखेगा। सूत्रों ने बताया कि आंध्र प्रदेश से विजयी हुए तेलुगु देशम पार्टी (TDP) और भाजपा के 2-2 सांसद मोदी के साथ मंत्रिपद की शपथ लेंगे। पढ़ें पूरी खबर…
‘मैं संसद में बनूंगा आपकी आवाज’, नीट परीक्षा विवाद पर बोले राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातक (NET-UG) मेडिकल प्रवेश परीक्षा विवाद पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने प्रधानमंत्री पद के लिए नामित नरेंद्र मोदी पर रविवार को निशाना साधा। राहुल ने कहा कि नए कार्यकाल के लिए मोदी के शपथ लेने से पहले ही परीक्षा में कथित अनियमितताओं के कारण 24 लाख से अधिक छात्रों को नुकसान पहुंचा है। पढ़ें पूरी खबर…
नवीन पटनायक के सिपाही ने डाले हथियार, वीके पांडियन ने छोड़ी राजनीति
ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के सहयोगी और पूर्व आईएएस ऑफिसर वीके पांडियन ने राजनीति से संन्यास लेने का ऐलान किया। एक वीडियो शेयर कर पांडियन ने कहा कि वह सक्रिय राजनीति छोड़ रहे हैं। उनका यह फैसला तब आया जब ओडिशा में बीजेडी को करारी हार मिली है। राजनीति छोड़ने के बारे में बोलते हुए वीके पांडियन ने वीडियो में कहा, “राजनीति में मेरे आने का मकसद केवल और केवल नवीन पटनायक को सहयोग करना था। इसलिए मैंने निर्णय लिया है कि मैं सक्रिय राजनीति से सन्यास ले लूं।” पढ़ें पूरी खबर…
बाबर उसके जूते बराबर भी नहीं…विराट से तुलना पर भड़के दानिश कनेरिया
टी20 विश्वकप में भारत और पाकिस्तान के बीच आज मैच होने वाला है। इसको लेकर दोनों देशों के एक्सपर्ट्स अपनी-अपनी राय दे रहे हैं। पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने बाबर आजम को जमकर सुनाया है। विराट कोहली से तुलना पर भड़कते हुए दानिश कनेरिया ने कहा कि बाबर आजम उसके जूते बराबर भी नहीं है। इतना ही नहीं, दानिश ने यह भी कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम टी20 विश्वकप के लिए सीरियस नहीं है। गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच विश्वकप में आज बेहद अहम मुकाबला होने वाला है। पढ़ें पूरी खबर…