Gujarat weather forecast: गुजरात में भारी बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, राज्य में अगले सात दिनों तक मौसम खराब रहेगा। इस दौरान बारिश के साथ-साथ 55 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। मौसम वैज्ञानिक रामाश्रय यादव ने बताया, अगले सात दिनों तक गुजरात के सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। किसी-किसी दिन भारी से बहुत भारी बारिश का भी अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान आंधी-तूफान से भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
बहुत भारी बारिश की भविष्यवाणी
मौसम विभाग के मुताबिक, गुजरात में 9 जुलाई को बहुत भारी बारिश हो सकती है। इसे लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। बनासकांठा, साबरकांठा, आणंद, वडोदरा, छोटा उदयपुर, नर्मदा, भरूच, सूरत, नवसारी, वलसाड, तापी, दमन और दादर और नगर हवेली में बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। इन सभी जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है।
यहां येलो अलर्ट जारी
वहीं कुछ जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, मेहसाणा, अरावली, खेड़ा, अहमदाबाद, पंचमहल, दाहोद और महिसागर में भारी बारिश हो सकती है।
अगले सात दिनों तक कैसा रहेगा मौसम
10 जुलाई: बुधवार को भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है। येलो अलर्ट जारी किया गया है। पंचमहल, दाहोद, छोटा उदयपुर, सूरत, नर्मदा, नवसारी, वलसाड, दमन, तापी व दादरा और नगर हवेली में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
11, 12 और 13 जुलाई: गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को गुजरात में भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है। मौसम विभाग ने नवसारी, वसलाड, तापी, दमन व दादरा और नगर हवेली में इसे लेकर अलर्ट जारी किया है। वहीं 13 जुलाई के बाद भी राज्य में बारिश का दौर जारी रहेगा। IMD ने बताया कि अगले सात दिनों तक गुजरात में बारिश का दौर जारी रहेगा।
लेकिन एक मुसीबत भी
मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दो दिनों के लिए गुजरात के सभी जिलों में आंधी तूफान को लेकर चेतावनी दी गई है। इस दौरान 35 से 45 किलोमीटर की स्पीड से तेज हवाएं भी चलेंगी। वहीं हवा की रफ्तार 55 किलोमीटर तक भी जा सकता है। ऐसे में अगले सात दिनों तक रोज बारिश की भविष्यवाणी तो की गई है लेकिन इस दौरान आंधी-तूफान को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है।