ऐप पर पढ़ें
गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने कहा है कि राहुल गांधी अपने राजनीतिक दौरे पर गुजरात आए थे। राहुल गांधी और संवेदना के बीच कोई संबंध नहीं है। उनके अंदर कभी संवेदना नहीं थी। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि उन्हें थोड़ी संवेदना जरूर दे। वह हर मुद्दे को झूठ और राजनीति से जोड़ने में माहिर हैं।
राहुल गांधी अपने इंडी गठबंधन के सहयोगियों के साथ मिलकर तमिलनाडु में सरकार चला रहे हैं। जिस तरह से वहां जहरीली शराब पीने से कई लोग मर गए, क्या उनके परिजनों की खबर पूछने कभी राहुल गांधी कभी गए हैं। क्या आपने कभी तमिलनाडु के पीड़ित परिवारों के लिए राहुल गांधी के मुंह से एक शब्द भी सुना। एक बसपा नेता की हत्या कर दी गई, क्या राहुल गांधी ने उनके लिए एक शब्द भी बोला?
बंगाल में एक महिला को सड़क पर बेरहमी से पीटा गया, क्या राहुल गांधी ने इस पर एक शब्द भी कहा।सांघवी ने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा केवल झूठ और राजनीति के लिए ही होती है। कहा कि राहुल गांधी और संवेदना का ना कोई संबंध था और ना ही होगा।
इससे पहले राहुल गांधी ने अहमदाबाद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। कांग्रेस दफ्तर पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की ओर से किए गए हमले पर राहुल ने कहा कि इन्होंने हमारे पार्टी दफ्तर पर हमला बोलकर हमें चैलेंज दिया है। राहुल ने कहा कि लिखकर ले लीजिए कि कांग्रेस गुजरात में चुनाव जीतेगी और राज्य से एक नई शुरुआत करेगी।
दरअसल, संसद में राहुल गांधी ने हिंदुओं को लेकर जो बयान दिया था, उसका गुजरात में भारी विरोध हुआ था। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने अहमदाबाद में स्थित कांग्रेस मुख्यालय में लगे राहुल गांधी के पोस्टर पर कालिख पोत दी थी। इसको लेकर बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प भी हुई थी।