15.3 C
Munich
Wednesday, July 9, 2025

एक रन बनाते ही गावस्कर की बराबरी करेगा यह बैटर, भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज में चूक गया था रिकॉर्ड

Must read


Last Updated:

Most runs in career in Tests: कुछ खिलाड़ी भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज को मामूली अंतर से यादगार बनाने से चूक गए. चूकने वाले इन बैटर्स में पहला नाम स्टीव स्मिथ का लिया जा सकता है.

AUS vs SL: स्टीव स्मिथ 10 हजार टेस्ट रन से एक रन दूर हैं. (AP)

हाइलाइट्स

  • ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ 10,000 टेस्ट रन पूरे करने के करीब हैं.
  • स्मिथ को यह आंकड़ा छूने के लिए श्रीलंका के खिलाफ मौका मिलेगा.
  • सुनील गावस्कर 10,000 टेस्ट रन बनाने वाले पहले बैटर थे.

नई दिल्ली. भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज कई खिलाड़ियों के लिए बेहतरीन साबित हुई तो कुछ खिलाड़ी मामूली अंतर से इसे यादगार बनाने से चूक गए. चूकने वाले इन बैटर्स में पहला नाम स्टीव स्मिथ का लिया जा सकता है. स्मिथ सिर्फ एक रन के अंतर से सुनील गावस्कर और एलन बॉर्डर के एलीट क्लब में जगह बनाने से चूक गए थे. लेकिन महीने भीर के भीतर ही स्मिथ को दोबारा मौका मिल गया है. ऑस्ट्रेलिया को 29 जनवरी, बुधवार से श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच खेलना है. स्मिथ इस मैच में पहला रन बनाते ही टेस्ट क्रिकेट में अपने 10,000 रन पूरे कर लेंगे.

स्टीव स्मिथ ने अब तक 114 टेस्ट मैच खेले हैं. उन्होंने इन मैचों में 55.86 की औसत से 9999 रन बनाए हैं. इसमें 34 शतक शामिल हैं. उनके पास 5 जनवरी को अपने 10 हजार रन पूरा करने का मौका था, लेकिन तब उन्हें प्रसिद्ध कृष्णा ने इससे वंचित कर दिया था. भारत के खिलाफ सिडनी टेस्ट मैच की दूसरी पारी में जब स्मिथ बैटिंग करने उतरे तो उनके नाम 9995 रन दर्ज थे. उन्हें 10 हजार रन पूरा करने के लिए 5 रन चाहिए थे. लेकिन जब स्मिथ का स्कोर 4 था, तभी प्रसिद्ध कृष्णा ने यशस्वी जायासवाल के हाथों लपकवा दिया. इस तरह वे इस माइल स्टोन से एक रन दूर रह गए.

टेस्ट क्रिकेट में अब तक 14 बैटर 10 हजार या इससे ज्यादा रन बना चुके हैं. इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर 15,921 रन के साथ पहले नंबर पर है. उनके बाद रिकी पोंटिंग, जैक कैलिस, राहुल द्रविड़ और जो रूट हैं. एक्टिव क्रिकेटरों में सबसे अधिक 12972 रन इंग्लैंड के जो रूट के नाम हैं. रूट जल्दी ही द्रविड़ (13288), जैक कैलिस (13289) और रिकी पोंटिंग (13378) को भी पीछे छोड़ सकते हैं.

सुनील गावस्कर दुनिया के पहले बैटर हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन का आंकड़ा छुआ था. उन्होंने यह रिकॉर्ड 1987 में बनाया था. गावस्कर के बाद यह मकाम एलन बॉर्डर ने छुआ. इसी के चलते भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का नाम दिया गया.

homecricket

एक रन बनाते ही गावस्कर की बराबरी करेगा यह बैटर, सिडनी टेस्ट में हुई थी चूक



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article