28.8 C
Munich
Friday, June 13, 2025

24 घंटे में दूसरा तेज गेंदबाज टीम से बाहर, T20 सीरीज से चोट से परेशान हुआ श्रीलंका, 27 को भारत से मैच

Must read


नई दिल्ली. भारत से टी20 सीरीज खेलने को तैयार मेजबान श्रीलंका को 24 घंटे के भीतर दूसरा बड़ा झटका लगा है. दुष्मंथा चमीरा के बाद श्रीलंका का एक और तेज गेंदबाज चोटिल होकर टीम से बाहर हो गया है. यह गेंदबाज कोई और नहीं नुवान तुषारा हैं. नुवान के टीम से बाहर होने की जानकारी गुरुवार को सामने आई. एक दिन पहले ही दुष्मंथा चमीरा टीम से बाहर हुए थे.

भारत और श्रीलंका के बीच क्रिकेट सीरीज 27 जुलाई से शुरू हो रही है. दोनों टीमों को वनडे और टी20 सीरीज दोनों ही खेलनी है. पहले 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इसके बाद 2 अगस्त से वनडे सीरीज शुरू होगी. श्रीलंका ने मंगलवार को टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम की घोषणा की थी. दो दिन के भीतर इसके दो खिलाड़ियों के नाम बदल गए हैं.

टी20 सीरीज शुरू होने से महज दो दिन पहले नुवान तुषारा भी चोटिल हो गए हैं. तेज गेंदबाज नुवान तुषारा की उंगली में प्रैक्टिस के दौरान लग आई है. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने नुवान की जगह दिलशान मदुशंका को टीम में बुलाया है. दुष्मंथा चमीरा के रिप्लेसमेंट के तौर पर असिथ फर्नांडो टीम से जुड़ गए हैं.

श्रीलंका की टी20 टीम: चरित असलांका (कप्तान), पाथुम निसांका, कुसल परेरा ,अविष्का फर्नांडो, वानिंदु हसरंगा, कुसल मेंडिस, दिनेश चंडीमल, कामिंदु मेंडिस, डुनिथ वेल्लालागे, दासुन शनाका, महेश तीक्ष्णा ,चामिंडु विक्रमसिंघे, मथीशा पथिराना, बिनुरा फर्नांडो, दिलशान मदुशंका, असिथ फर्नांडो.

Tags: India Vs Sri lanka, Sri lanka



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article