16.4 C
Munich
Saturday, March 22, 2025

श्रीलंका की टीम में बड़ा बदलाव, नए कप्तान के साथ भारत के खिलाफ उतरेंगे मेजबान, लियानागे-करुणारत्ने की वापसी

Must read


नई दिल्ली. भारत से वनडे सीरीज से पहले श्रीलंका की वनडे टीम में बड़ा बदलाव हो गया है. कुसल मेंडिस से वनडे टीम की कप्तानी छीन ली गई है. टी20 टीम की कमान संभाल रहे चरिथ असलंका को श्रीलंका की वनडे टीम का कप्तान भी बना दिया गया है. ऑलराउंडर चमिका करुणारत्ने के साथ युवा बल्लेबाज जनिथ लियानागे और निशान मदुष्का को भारत के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम में बुलाया गया है.

श्रीलंका के खेल और युवा मामलों के मंत्री हरिन फर्नांडो ने मंगलवार को वनडे टीम को मंजूरी दी. भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज 2 अगस्त से खेली जानी है. तीन मैचों की वनडे सीरीज के मुकाबले दो, चार और सात अगस्त को कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे. लियानागे ने श्रीलंका के लिए 9 वनडे और मदुष्का ने 8 टेस्ट मैच खेले हैं.

श्रीलंका की वनडे टीम: चरिथ असलंका (कप्तान), पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, कामिंदु मेंडिस, जनिथ लियानागे, निशान मदुष्का, वानिंदु हसरंगा, दुनिथ वेलालागे, चमिका करुणारत्ने, महेश तीक्षणा, अकिला धनंजय, दिलशान मदुशंका, मथीशा पथिराना, असिथ फर्नांडो.

भारतीय वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, श्रेयस अय्यर, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा.

Tags: India Vs Sri lanka, Indian Cricket Team, Sri lanka



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article