3.3 C
Munich
Thursday, April 25, 2024

महराजगंज और आरा की घटना पर बोले तेजस्वी- खूनी खेल पर उतर आई है BJP

Must read

पटना

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पटना हवाई अड्डे पर पत्रकारों से रूबरू होते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। महराजगंज में हुई गोलीबारी और आरा में प्रचार गाड़ी में तोड़फोड़ पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी अब खूनी खेल पर उतर आई है। अगर बीजेपी वाले थोड़े से और हिंसक हुए तो इसका जवाब जनता देगी। इस दौरान उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि मैं उनसे कह देना चाहता हूं कि जैसे वह गुजरात में नौटंकी करवा रहे है, वैसा बिहार में मत करवाए। उन्होंने कहा कि अपने बीजेपी के गुंडों को निर्देश दे कि शांति से बैठे। वहीं दोनों भाइयों के एक साथ होने के सवाल पर तेजस्वी और तेजप्रताप ने कहा कि हम भाइयों में मनमुटाव नहीं है। हम दोनों साथ-साथ हैं। आप लोगो को बहुत शक है तो इलाज कराए। वही तेजप्रताप ने कहा हम लोग विजयी होंगे। हम लोग विरोधियों के छक्के छुड़ा देंगे। बता दें कि, लोकसभा चुनाव के चलते राजद नेता तेजस्वी यादव और उनके बड़े भाई तेजप्रताप यादव पहली बार एक साथ प्रचार के लिए निकले। इससे पहले दो बार ऐसे मौके आए जब तेजप्रताप अपने भाई तेजस्वी यादव के साथ प्रचार करने नहीं जा सके थे।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article