9.4 C
Munich
Wednesday, March 26, 2025

अभिनेत्री को धक्का देने को लेकर ट्रोल हुए नंदमुरी बालकृष्ण, वायरल हुआ वीडियो लोगों ने सुनाई खरी- खोटी

Must read


नई दिल्लीः तेलुगु सुपरस्टार नंदमुरी बालाकृष्ण साउथ सिनेमा के जाने- माने स्टार और शानदार टीवी होस्ट हैं. 63 साल की ढलती उम्र में भी वे अखंडा जैसी कमाल की फिल्में दे रहे हैं. लेकिन फिलहाल वे एक विवाद को लेकर चर्चा में आए हैं. दरअसल, अभिनेता को हाल ही एक इवेंट में अभिनेत्री अंजलि को धक्का देने का वीडियो सामने आया है जिसके चलते उन्हें सोशल मीडिया पर भारी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. बालाकृष्ण, अंजलि की अपकिंग फिल्म ‘गैंग्स ऑफ गोदावरी’ के प्री-रिलीज इवेंट में मुख्य अतिथि थे, जिसमें विश्वक सेन और नेहा शेट्टी उनके को-स्टार हैं. रेडिट पर वायरल हो रहे एक वीडियो में बालाकृष्ण को मंच पर अंजलि को धक्का देते हुए देखा जा सकता है, क्योंकि वो उनकी बात नहीं सुन पा रही थीं.

बालाकृष्ण के इस इशारे से अंजलि की को-स्टार नेहा चौंक गईं. हालांकि, अंजलि ने इसे सहजता से लिया और हंसने लगीं. हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि दिग्गज अभिनेता ने मंच पर अंजलि को धक्का देने से पहले क्या कहा. अंजलि को भले ही इस घटना से कोई ठेस न पहुंची हो लेकिन नेटिजंस बालकृष्ण से बेहद नाराज हैं और उन्हें महिलाओं के प्रति अनादर करने के लिए क्रिटिसाइज कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘यह पागलपन है कि इतने सारे लोग उन्हें ‘यह सिर्फ बलैया है’ जैसी बकवास कहकर मुफ्त पास दे देते हैं.’ एक अन्य ने कहा, ‘एक प्रतिभाशाली अभिनेत्री के साथ बकवास जैसा व्यवहार किया गया.’ बता दें कि एक्ट्रेस अंजलि को कई हिट तमिल और तेलुगु फिल्मों जैसे ‘अंगाडी थेरु’, ‘एंगेयुम एप्पोथम’, ‘सीथम्मा वकिटलो सिरिमल्ले चेट्टू’ और ‘गीतांजलि’ में अभिनय-उन्मुख भूमिकाएं करने के लिए जाना जाता है.

Balakrishna pushed away Anjali
byu/Crafty-Competition36 intollywood



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article