2.2 C
Munich
Tuesday, April 23, 2024

शराब तस्करी के नए-नए तरीके इजाद कर रहे तस्कर

Must read

रोहतक

चुनावी मौसम में एक ओर जहां पुलिस शराब तस्करों पर नकेल कस रही है, वहीं दूसरी ओर तस्करों ने शराब तस्करी के नए-नए तरीके इजाद करने शुरू कर दिए हंै। गाडिय़ों की बाडी से लेकर गैस सिलैंडर और तेल की टैंकियों में शराब लेकर जिले में प्रवेश करना आम बात है, हालांकि पुलिस भी उसी रफ्तार से ऐसे तस्करों को गिरफ्तार कर रही है। कही कृषि यंत्र के माध्यम से तो कही पर ट्रेन के माध्यम से जिले में शराब की तस्करी की जा रही है। पुलिस आए दिन अलग-अलग क्षेत्रों से भारी मात्रा में अवैध शराब की खेप को बरामद कर रही है। पिज्जा-बर्गर तो ऑनलाइन ऑर्डर होते हैं लेकिन रोहतक में अवैध शराब का कारोबार भी ऑनलाइन होता है। पाड़ा मोहल्ला, सलारा मोहल्ला और बाबरा मोहल्ला आदि में कई स्थानों पर शराब की बिक्री का खेल चल रहा है। एक फोन करने पर 10 मिनट के अंदर शराब की डिलीवरी पहुंच जाती है। दूसरे के मकान में किसी और की शराब।

पिछले कुछ समय में सामने आया है कि शराब के तस्कर टे्रन के माध्यम से भी तस्करी कर हरे है। रेलवे स्टेशन से 17 अप्रैल को कट्टे के अन्दर गत्ता पेटी मे 12 बोतल देसी शराब बरामद हुई। 19 अप्रैल को गोहाना रेलवे स्टेशन पर ट्रेन नंबर 74029 पैसेंजर जींद से सोनीपत जाने वाली ट्रेन में प्लेटफार्म नंबर 1 पर इंजन के साथ वाले कोच में विन्डो सीट के नीचे एक सफेद रंग के बैग लावारिस हालत में रखा मिला। बैग के मालिक के बारे में पता किया गया लेकिन कोई दावा करने नहीं आया। लिहाजा बैग चैक करने पर सफेद पॉलीथिन में 12 बोतल देसी शराब बरामद की गई। 19 अप्रैल को रोहतक जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक से एक बैग के अंदर से 24 अध्धे अंग्रेजी शराब बरामद हुई।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article