-0.7 C
Munich
Thursday, February 27, 2025

सिंगर पापोन ने स्टेज पर लगा दी आग, मोह मोह के धागे' समेत गाए कई हिट गाने…झूमने से खुद को नहीं रोक सके युवा

Must read


Agency:News18 Rajasthan

Last Updated:

पापोन ने जोधपुर में अपनी सुरीली आवाज से शनिवार की शाम को मखमली बना दिया. उन्होंने ‘मोह मोह के धागे’ समेत कई हिट गाने गाए. 10 हजार से ज्यादा लोग इस खूबसूरत कार्यक्रम के गवाह बने.

X

पापोन

जोधपुर. गुनगुनी सर्दी और खुले आसमान के नीचे जब पापोन ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा तो जोधपुर में शनिवार की शाम मखमली हो गई. पापोन की सुरीली आवाज और उनकी क्लासिकल गायकी के अंदाज ने जोधपुर वासियों को दीवाना बना दिया. शनिवार शाम जोधपुर शास्त्री नगर स्थित निजी शो करने आए पापोन ने जब ‘मोह मोह के धागे’ गाया तो ऐसा लगा मानो शहरवासी उनकी नशीली आवाज के साथ बहते चले गए हों.

कभी रूहानी संगीत पर उन्होंने लोगों के दिलों के तार छेड़े तो कभी रॉक ट्रैक पर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. इस दौरान पापोन ने खुद के हिट बॉलीवुड गाने और पुराने क्लासिकल गाने गाए. वहीं पापोन के मारवाड़ी और आसामी फ्यूजन ने भी लोगों का दिल जीत लिया. लगभग 10 हजार से ज्यादा लोग इस खूबसूरत कार्यक्रम के गवाह बने. पापोन के लिए पिछले दिनों शहरवासियों में दिखा उत्साह शनिवार शाम को जोधपुर के शास्त्री नगर स्थित एक गार्डन में उनकी परफॉर्मेंस में भी दिखाई दिया.

झूमने से खुद काे रोक नहीं सके युवा
पापोन ने पुराने हिट गानों के बाद आशियाना मेरा, बुलेया, क्यों ये हम तुम, महबूबा, गुलाबी आंखों ने लोगों के पूरे पैसे वसूल करा दिया. पापोन के मोह मोह के धागे का असर ये रहा कि शोर्यगढ़ में मौजूद हर शख्स की जुबान पर यह गाना चढ़ गया. जब गिटार और ड्रम की जुगलबंदी के साथ पापोन ने तुम गए हो क्यों गाया तो सुनने वालों के राेम रोम खिल उठा.

जोधपुर से है पुराना रिश्ता
पापोन ने जोधपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि उनके पिताजी 40-50 साल पहले यहां आए थे. उन्होंने कहा कि मैं भी जोधपुर आया था. लगभग 12-15 साल पहले, रिफ फेस्टिवल में मेरे पिताजी भी यहां आए थे और उन्होंने यहां से एक गाना सीखा था, जो 40-50 साल पहले का है. मैंने वह गाना उनसे सीखा और बाद में उसे कोक स्टूडियो में प्रस्तुत किया. उस गाने को मैंने अलग तरीके से गाया-बजाया और उसे असम के एक गीत के साथ मिलाया. अब जब भी मैं यहां ‘खंभागानी’ बोलता हूं, तो लोग मुझसे उल्टा कहते हैं कि वह गाना सुनाइए. जब ऐसा होता है, तो अच्छा लगता है. सब कुछ ठीक है, जो लाइन मैंने सुनाई थी.

homeentertainment

सिंगर पापोन ने स्टेज पर लगा दी आग, मोह मोह के धागे’ समेत गाए कई हिट गाने..



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article