2.2 C
Munich
Sunday, November 24, 2024

नेपाल बॉर्डर पर था गोदाम, शक होने पर पुलिस ने मारा छापा, नजारा देख DM-SP हिले

Must read


श्रावस्ती : देशभर में चल रही खाद की किल्‍लत के बीच खाद की कालाबाजारी की शिकायत इंडो नेपाल बार्डर के पास एक गोदाम पर बड़ी सरकारी छापेमारी हुई है. इस शिकायत के आधार पर डीएम और एसपी ने इंडो-नेपाल बार्डर के इस खाद के गोदाम पर छापा मारा. यहां अवैध तरीके से छिपाकर रखी सैंकड़ों खाद की बोरियां उन्‍हें मिलीं. इनकी बरामदी कर गोदाम को डीएम ने सीज करवा दिया. खाद को कब्जे में लेकर कृषि विभाग के अधिकारी के खिलाफ एक्‍शन भी लिया जा रहा है.

दरअसल, श्रावस्ती के डीएम और एसपी ने इंडो नेपाल बॉर्डर स्थित सिरसिया इलाके में एक उर्वरक केंद्र का औचक निरीक्षण किया. यहां उन्‍हें अवैध रूप से चल रहे उर्वरक केंद्र खाद का बड़ा भंडार मिला. डीएम ने इसेके बाद उर्वरक केंद्र को सील करवा दिया. अवैध भंडारण एवं कालाबाजारी अधिनियम के तहत दुकानदार पर मुकदमा दर्ज किया गया है.

सिर्फ यही नहीं, लापरवाही बरतने पर जिला कृषि अधिकारी और अपर जिला कृषि अधिकारी को कारण बताओ नोटिस भी जारी कर दिया गया है. दोनों अधिकारियों को सस्‍पेंड करने के साथ ही विभागीय कार्यवाही के लिए शासन को डीएम की ओर से लैटर भी लिखा गया है.

बहराइच जिले में भी इस वक्त किसान खाद के लिए काफी परेशान है. खाद की कमी को लेकर किसानों को खाद लेने के लिए समितियों के बाहर पर लंबी-लंबी लाइन लगानी पड़ रही हैं. कहीं-कहीं तो पुलिस की मौजूदगी में खाद बांटी जा रही है.

श्रावस्ती जिला नेपाल बार्डर से जुड़ा होने की वजह से ये माना जा रहा है कि यहां के कुछ दुकानदार चोरी छ‍िपे ब्लैक में खाद बेचते हैं, जो नेपाल भेज दी जाती है. चंद मुनाफे के चक्कर में खाद बेचने वाले अपने यहां के किसानों को परेशान कर रहे हैं. इसी को लेकर छापेमारी हुई और नंबर दो तरीके से छिपाकर रखी गई खाद के भंडार को लेकर ये एक्‍शन लिया गया.

Tags: Fertilizer crisis, Fertilizer Shortage, UP news



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article