1.8 C
Munich
Thursday, April 18, 2024

गुजरात: लॉकडाउन के चलते 4 महानगरों में नहीं खुलेंगी दुकानें, सरकार ने एक दिन में फैसला बदला

Must read

अहमदाबाद समाचार

गुजरात सरकार ने लॉकडाउन के दौरान सभी तरह की दुकानें खोलने की मंजूरी देने के एक दिन बाद चार महानगरों में वापस ले ली है। बाजारों में अचानक उमड़ी लोगों की भीड़ देखते हुए राज्य सरकार ने यह फैसला किया है। महाराष्ट्र के बाद गुजरात सबसे ज्यादा कोरोना वायरस से प्रभावित है। गुजरात के मुख्य सचिव अश्विनी कुमार ने रविवार को बताया कि राज्य के चार महानगर अहमदाबाद, राजकोट, सूरत और वडोदरा में दुकानें खोलने की मंजूरी नहीं है। चारों महानगरों के मनपा आयुक्त और जिला क्लेक्टर के साथ संयुक्त बैठक कर आगामी तीन मई तक दुकानें व व्यवसायों को बंद करने का फैसला किया गया है। पहले की तरह केवल दवा, दूध, सब्जी सहित जरूरी वस्तुओं की दुकानें ही चालू रहेंगी। अश्विनी कुमार ने कहा कि व्यापारियों ने भी सरकार के इन निर्णय का स्वागत किया है। उन्होंने भी तीन मई तक अपना व्यवसाय नहीं शुरू करने का प्रस्ताव रखा था। अहमदाबाद महानगर पालिका के आयुक्त विजय नेहरा ने रविवार को बताया कि अहमदाबाद में दवा, दूध और सब्जी व आश्वयक सेवाओं से संबंधित दुकानें ही खुली रहेंगी। अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठान तीन मई तक लॉकडाउन समाप्त होने के बाद ही खुलेंगे। विजय नेहरा ने बताया कि व्यापारी एसोसिएशन ने उनके सामने तीन मई तक दुकानें नहीं खोलने का प्रस्ताव रखा। व्यापारियों के साथ विचार-विमर्श करने के बाद दुकानें तीन मई तक बंद करने का फैसला किया गया है। विजय नेहरा ने बताया कि अहमदाबाद में जिस तरह से कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं, उसे देखते हुए व्यापारियों का जनता के हित में यह सराहनीय फैसला है।
विजय नेहरा ने कहा कि 18 अप्रैल को शहर में 243 मामले थे, उसके बाद 234, 257, 228 की वृद्धि हुई। कुछ दिनों पहले कोरोना वायरस के चार दिन में डबल केस होते थे, लेकिन हम सबके प्रयास से यह आंकड़ा अब आठ दिन में डबल हो रहा है। इसके साथ ही मरीजों की रिकवरी दर भी चार फीसद से बढ़कर 10 फीसद से ज्यादा हो गई है। जबकि एक समय रिकवरी और मृत्यु दर एक समान थी, लेकिन अब कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों के ठीक होने की संख्या दोगुनी हो गई है। विजय नेहरा ने कहा कि रविवार को कोरोना संक्रमित 49 लोग ठीक हुए हैं। इन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।
गुजरात में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 3,000 के पार पहुंच गई है। वहीं, अहमदाबाद में इसकी संख्या सबसे अधिक है। यहां कोरोना वायरस के अभी तक 2003 मामले दर्ज हुए हैं और मरने वालों की संख्या 86 हो गई है

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article