7 C
Munich
Thursday, April 25, 2024

कन्हैया कुमार के लिए शेहला रशीद ने मांगा वोट, बोलीं- आप सांसद नहीं भविष्य का पीएम चुन रहे हैं

Must read

बेगूसराय

बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र से सीपीआई से कन्हैया कुमार को टिकट मिलने के बाद से ही जेएनयू छात्र संघ ने उनको जिताने के लिए कमर कस ली है। इसी कड़ी में देर शाम जेएनयू छात्र संघ की पूर्व उपाध्यक्ष शेहला रशीद ने जिले में कई जगहों पर कन्हैया के लिए वोट मांगे। छौराही प्रखंड के बखड्डा पहुंची शेहला ने एक नुक्कड़ सभा कर लोगों को कन्हैया की विशेषताओं से अवगत कराया. शेहला रशीद ने कहा कि कोई इंसान डॉक्टर वकील या किसी अन्य पद पर कायम हो सकता है लेकिन एक नेक इंसान बनने के लिए बहुत त्याग करना पड़ता है और वह सारे गुण कन्हैया में उपलब्ध हैं।

शेहला ने कहा कि भले ही हम लोग अलग-अलग पार्टी के थे लेकिन छात्र संघ का चुनाव जीतने के बाद कन्हैया ने सबों को एक धागे में पिरोकर चलना सिखाया और साथ काम करना सिखाया। शेहला रशीद ने नुक्कड़ सभा के माध्यम से लोगों से अपील की की चुनाव में कन्हैया कुमार को वोट देकर विजयी बनाएं ताकि संसद भवन पहुंचकर कन्हैया लोगों की आवाज उठाने का काम कर सकें।

शेहला ने कहा कि बेगूसराय के मतदाता खुश किस्मत हैं कि उनकी धरती ने कन्हैया जैसे सपूत को जन्म दिया है। शेहला ने कन्हैया की बात करते हुए यहां तक कह दिया कि आप सिर्फ बेगूसराय से अपना सांसद नहीं चुन रहे बल्कि अपने देश के लिए भविष्य का प्रधानमंत्री चुनने जा रहे हैं। शेहला ने कहा कि कन्हैया देश की आवाज हैं और आप का आशीर्वाद मिला तो यह आवाज संसद में गुंजेगी। मालूम हो कि शहला से पहले भी कन्हैया के लिए कई समाजसेवी, बुद्धिजीवी और कला जगत के लोग वोट मांग रहे हैं।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article