5.8 C
Munich
Wednesday, April 24, 2024

शंकरसिंह वाघेला बोले, गोधरा की तरह पुलवामा हमला भी भाजपा की साजिश

Must read

गांधीनगर

गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकरसिंह वाघेला ने भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पुलवामा आतंकी हमला बीजेपी की साजिश थी, जैसे गोधरा कांड था। एनसीपी नेता शंकरसिंह वाघेला  ने कहा कि पुलवामा आतंकी हमले में आरडीएक्स ले जाने के लिए जिस गाड़ी का इस्तेमाल किया गया था, उसका रजिस्ट्रेशन नंबर गुजरात का था। उन्होंने आगे कहा, गोधरा कांड भी बीजेपी की साजिश थी’। मीडिया से बात करते हुए  शंकरसिंह वाघेला ने कहा कि, बीजेपी चुनाव जीतने के लिए आतंकवाद का सहारा लेती रही है। पिछले 5 सालों में तमाम आतंकवादी हमले हुए।

शंकरसिंह वाघेला यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा, ‘बालाकोट एयरस्ट्राइक बीजेपी की सोची-समझी साजिश थी। बालाकोट हमले में कोई भी नहीं मारा गया था। यहां तक कि कोई अंतरराष्ट्रीय एजेंसी भी यह साबित नहीं कर पाई कि एयर स्ट्राइक में 200 लोग मारे गए थे’। वाघेला ने कहा, पुलवामा को लेकर खुफिया सूत्रों से जानकारी मिलने के बावजूद कोई कदम नहीं उठाया गया। उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर आपके पास बालाकोट को लेकर जानकारी थी तो पहले ही इन आतंकी कैंप के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की? आप क्यों इंतजार कर रहे थे कि पुलवामा जैसी कोई घटना हो।

बीजेपी पर तंज कसते हुए शंकरसिंह वाघेला ने कहा, बीजेपी का गुजरात मॉडल झूठा है। राज्य तमाम मुश्किलों से गुजर रहा है। खुद बीजेपी नेता पार्टी से नाराज हैं और उन्हें लग रहा है कि वे बंधुआ मजदूर हैं। गुजरात में 26 लोकसभा सीटें हैं। पिछली बार बीजेपी सभी सीटों पर कब्जा जमाने में कामयाब रही थी, लेकिन इस बार कांग्रेस और अन्य दल कड़ी टक्कर दे रहे हैं।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article