6.2 C
Munich
Friday, April 19, 2024

सेंसेक्स 115 अंक ऊपर, निफ्टी 11750 के आसपास

Must read

मुंबई

बाजार के लिए ग्लोबल संकेत आज कमजोर नजर आ रहे हैं। एसजीएक्स निफ्टी में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। ब्याज दरों को लेकर यूएस मार्केट में चिंता अब भी कायम है। कल के कारोबार में डाओ 100 अंक से ज्यादा फिसलकर बंद हुआ है। हालांकि कच्चे तेल में नरमी से बाजार को सहारा मिल सकता है। क्रूड 70 डॉलर के पास पहुंच गया है। ऑयल मार्केटिंग, एविएशन, पेंट, टायर शेयरों में आज तेजी संभव। कच्चा तेल ठंडा पड़ा है। क्रूड 2 फीसदी फिसला है। ब्रेंट 70 डॉलर प्रति बैरल के करीब नजर आ रहा है। यूएस में क्रूड भंडार बढ़ने से इसकी कीमतों पर दबाव देखने को मिल रहा है। यूएस में क्रूड उत्पादन रिकॉर्ड ऊंचाई पर है। वेनेजुएला संकट और ईरान पर रोक से दबाव बढ़ा है।

इन ग्लोबल संकेतों के बीच सेंसेक्स और निफ्टी की चाल में आज तेजी दिख रही है। आज स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.21 फीसदी की बढ़त के साथ 14624.30 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, मिडकैप इंडेक्स 0.01 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 14799.25 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। तेल और गैस शेयरों में भी बढ़त नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.80 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रहा है। बैंक शेयरों में खरीदारी के चलते बैंक निफ्टी में तेजी दिख रही है। निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.55 फीसदी की मजबूती दिखा रहा है। वहीं, प्राइवेट बैंक इंडेक्स 0.43 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। बैंक शेयरों में तेजी के चलते बैंक निफ्टी 0.47 फीसदी की मजबूती के साथ 29848.20 के स्तर पर नजर आ रहा है।

आज के कारोबार में एफएमसीजी, आईटी, फार्मा और मेटल शेयर दबाव बना रहे हैं। निफ्टी का एफएमसीजी इंडेक्स 0.62 फीसदी और आईटी इंडेक्स 1.72 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 0.30 फीसदी और मेटल इंडेक्स 0.09 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। हालांकि आज के कारोबार में ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, मीडिया, बैंक और रियल्टी शेयरों से बाजार को सहारा मिल रहा है। निफ्टी का रियल्टी इंडेक्स 1.28 फीसदी, और ऑटो इंडेक्स 0.73 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है।फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 113 अंक यानि 0.3 फीसदी की मजबूती के साथ 39095 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 23 अंक यानि 0.20 फीसदी की बढ़त के साथ 11750 के आसपास कारोबार कर रहा है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article