7.8 C
Munich
Tuesday, April 16, 2024

गिरावट के साथ खुला शेयर मार्केट, सेंसेक्स 291 अंक लुढ़का

Must read

मुंबई

शेयर मार्केट की सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को गिरावट के साथ शुरूआत हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 291 अंकों की गिरावट के साथ 38776 पर खुला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 55 अंक की गिरावट के साथ 11698 पर पहुंच गया। बता दें कि सोमवार को मुंबई में वोटिंग के चलते शेयर मार्केट बंद रहा था। दिग्गज शेयरों की बात करें तो ओएनजीसी, ग्रासिम, विप्रो और टेक महिंद्रा हरे निशान के साथ खुले। वहीं, गिरावट वाले दिग्गज शेयरों की बात करें तो इसमें मारुति सुजुकी, यस बैंक, भारती इंफ्राटेल, डीएचएफएल और पीएनबी हाउसिंग के स्टॉक्स शामिल रहे। प्री ओपन के दौरान सेंसेक्स 27.60 अंक यानी 0.07 फीसदी की बढ़त के बाद 39094.93 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 4.70 अंक यानी 0.04 फीसदी की गिरावट के बाद 11750 के स्तर पर था।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article