15.6 C
Munich
Friday, June 20, 2025

संभल में लोगों से कह रहा- हम तुम्‍हें कुछ नहीं होने देंगे, कौन है ये?

Must read


हाइलाइट्स

संभल हिंसा में भीड़ को उकसाने के आरोप में सोहेल इकबाल के खिलाफ FIR पुलिस के मुताबिक विधायक के बेटे सोहेल इकबाल ने भीड़ को उकसाया था सोहेल ने कहा था कि सांसद भी हमारे साथ है,, हम भी साथ, अपने मंसूबे पूरे करो

संभल. उत्तर प्रदेश के संभल हिंसा मामले में सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क और शहर के सपा विधायक इकबाल महमूद के पुत्र सोहेल इकबाल के खिलाफ पुलिस ने भड़काऊ बयानबाजी का केस दर्ज किया है.  संभल और नखासा थाना में कुल सात केस दर्ज किए हैं. इसमें संसद और विधायक पुत्र के साथ ही सैकड़ों अज्ञात के खिलाफ फिर दर्ज किया गया है.

पुलिस द्वारा दर्ज FIR के मुताबिक सोहेल इकबाल पुत्र इकबाल महमूद द्वारा सर्वे की कार्रवाई को बाधित करने के उद्देश्य से यह कहकर भड़काया गया कि सांसद जिया उर रहमान बर्क हमारे साथ है. हम तुम्हारे साथ है. हमलोग तुम्हारा कुछ भी नहीं होने देंगे. अपने मंसूबे पूरे करो. इसके बाद भीड़ उग्र हो गई. हालांकि विधायक के बेटे सोहेल इकबाल ने खुद को बेक़सूर बताया है. उनका कहना है कि हिंसा के वक्त वे मौजूद नहीं थे. उनका कहना है कि पुलिस हाउस अरेस्ट कर लिया था तो मैं मौके पर कैसे पहुंचता.

यह भी पढ़ें: संभल हिंसा में शामिल पत्थरबाजों के लगेंगे पोस्टर, होगी वसूली, योगी सरकार के इस अध्यादेश के तहत कार्रवाई

हिंसा में चार युवकों की हुई थी मौत
गौरतलब है कि संभल हिंसा मामले में योगी सरकार के मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा है कि यह स्थानीय सांसद और विधायक के बीच राजनीतिक वर्चस्व की लड़ाई है. तुर्क और पठान के बीच वर्चस्व को लेकर यह हिंसा भड़की, जिसमें विधायक के समर्थकों की मौत हुई. वहीं समाजवादी पार्टी की तरफ से पुलिस और सरकार पर निशाना साधा गया है. सपा का आरोप है कि पुलिस की गोली से चार युवकों की मौत हुई. इतना ही नहीं सपा मुखिया अखिलेश यादव ने दुबारा सर्वे को लेकर भी सवाल उठाए.

100 से अधिक पत्थरबाजों की हुई शिनाख्त
अब तक पुलिस ने 25 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है, जबकि कई उपद्रवियों की शिनाख्त की गई है. एसपी कृष्ण बिश्नोई ने बताया कि 100 से अधिक पत्थरबाजों की शिनाख्त हो चुकी है. सभी के पोस्टर जारी किए जाएंगे। साथ ही सभी से वसूली भी की जाएगी.

Tags: Sambhal News, UP latest news



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article