सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ क्वालिफायर 2 में पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए. राजस्थान को फाइनल में पहुंचने के लिए 176 रन चाहिए. हैदराबाद ने अपने पहले 10 ओवर में 4 विकेट पर 99 रन बना लिए थे. तब लग रहा था कि वह 200 रन तक पहुंच सकती है. लेकिन राजस्थान ने आखिरी 10 ओवर में उन्हें सिर्फ 76 रन ही बनाने दिए और 5 विकेट भी झटके.
सनराइजर्स हैदराबाद की बात करें तो वह क्वालिफायर-1 में कोलकाता नाइटराइडर्स से हार गई थी. पॉइंट टेबल में टॉप-2 में रहने की वजह से उसे क्वालिफायर-2 में भी मौका मिला है. क्वालिफायर-2 एलिमिनेटर की विजेता और क्वालिफायर-1 हारने वाली टीमों के बीच खेला जाता है. इस मुकाबले को जीतने वाली टीम फाइनल में कोलकाता नाइटराइडर्स से भिड़ेगी.
एसआरएच की संभावित XII: पैट कमिंस (कप्तान), ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, नीतीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अब्दुल समद, मार्को यानसेन, शाहबाज अहमद, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, मयंक मार्कंडेय.
आरआर की संभावित XII: यशस्वी जायसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, 3 संजू सैमसन (कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल, रोवमैन पॉवेल/डोनोवन फरेरा/नैंड्रे बर्गर.