13.7 C
Munich
Sunday, September 29, 2024

वो बुरे सपने जैसा था… वर्ल्ड कप में मिली करारी हार को याद कर लेकर बोले रोहित शर्मा, कहा- मैं और वाइफ….

Must read


नई दिल्ली. टीम इंडिया को आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में हार मिली थी. वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने लगातार 10 मैच जीते थे. ऐसे में उम्मीद की जा रही थी कि फाइनल में भी टीम इस प्रदर्शन को दोहराएगी. लेकिन यह पूरा नहीं हो सका. रोहित ने इस हार के बाद अब कहा है कि वो मेरे लिए बुरे सपने जैसा था.

रोहित शर्मा ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, “जब मैं वर्ल्ड कप फाइनल के अगले दिन उठा तो मुझे यह समझ नहीं आ रहा था कि पिछली रात को क्या हुआ है. मैं अपनी वाइफ के साथ डिसकस कर रहा था और उससे कहा है कि पिछली रात को क्या हुआ था. वो एक बुरा सपना था हैं ना. मुझे 2-3 दिन लग गए थे यह जानने में कि हम सचमुच हार गए थे. दूसरे मौके के लिए फिर चार साल रुकना पडे़गा.”

रोहित शर्मा ने पूरी की फिफ्टी, खुशी से झूम उठी ऋतिका सजदेह, रिएक्शन वायरल, देखें वीडियो

टीम इंडिया ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए 240 रन बनाए थे. जवाब में ऑस्ट्रेलिया के भी 3 विकेट सिर्फ 47 रन पर गिर गए थे. इसके बाद ट्रेविस हेड और मार्नस लैबुशेन ने चौथे विकेट के लिए 192 रन की बड़ी साझेदारी करके ऑस्ट्रेलिया की टीम पक्की कर दी. मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कहा था कि हमने 30 से 40 रन कम बनाए. विराट कोहली और केएल राहुल ने अच्छी साझेदारी की, लेकिन इसके बाद लगातार विकेट गिरते रहे.

वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास की बात करें, तो अब तक 13 सीजन के मुकाबले हो चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया ने सबसे अधिक 6 टाइटल जीते हैं. उसने पहली बार 1987 में भारतीय धरती पर ही खिताब जीता था. टीम इंडिया ने 1983 में कपिल देव की कप्तानी में और 2011 में एमएस धोनी की कप्तानी में वर्ल्ड कप का खिताब जीता.

Tags: Rohit sharma, World cup 2023



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article