9.2 C
Munich
Sunday, September 29, 2024

पिता की गोद में खेल रहा टीम इंडिया का दिग्गज खिलाड़ी, आखिर कौन है? पहचान कर दिखाओ

Must read


नई दिल्ली. तस्वीर देखकर आप सबने अनुमान लगाया होगा कि ये खिलाड़ी कौन है. कुछ के जवाब सही होंगे तो कुछ के गलत भी. तो चलिए आपको सही जवाब बताते हैं. पिता की गोद में यह बच्चा टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा (Rohit sharma) है. यह फोटो रोहित शर्मा के बचपन के दिनों की है. तब रोहित शर्मा अपने मां-बाप की गोद में खेला करते थे.

रोहित शर्मा आज भारत के कितने बड़े क्रिकेटर हैं ये तो आप सभी जानते हैं. उनका जन्म 30 अप्रैल 1987 को महाराष्ट्र में हुआ था. उनके पिता एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में काम करते थे. उनकी आर्थिक स्थिति काफी कमजोर थी. इसलिए रोहित का पालन पोषण उनके चाचा किया करते थे. उनके चाचा बोरीवली में रहते थे. धीरे-धीरे वह बड़े हुए और क्रिकेट में करियर बनाया.

जब सौरव गांगुली के घर पहुंचे आमिर खान, गार्ड ने बाहर से ही भगाया, फिर जो हुआ, हर कोई रह गया हैरान

टीम इंडिया को हाल में बनाया चैंपियन

रोहित शर्मा ने हाल में वो कर दिखाया था जो इससे पहले दो भारतीय कप्तान ही कर सके थे. हम बात कर रहे वर्ल्ड कप की. भारत ने पहला वर्ल्ड कप 1983 में कपिल देव की कप्तानी में जीता था. इसके बाद साल 2007 और 2011 में एम एस धोनी ने टीम को चैंपियन बनाया. रोहित शर्मा भारत के लिए तीसरे कप्तान बने जिन्होंने भारत को वर्ल्ड कप जिताया. साल 2024 का टी20 विश्व कप रोहित की कप्तानी में भारत ने अपने नाम किया था.

रोहित का यह रिकॉर्ड कोई नहीं तोड़ सकता!
रोहित शर्मा ने साल 2014 में श्रीलंका के खिलाफ वो कर दिखाया था जो आज तक कोई प्लेयर नहीं कर सका है. कोलकाता में खेले जा रहे श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच में रोहित शर्मा ने 264 रनों की पारी खेलकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था. रोहित ने पारी में 33 चौके और 9 छक्के लगाए थे. मार्टिन गप्टिल 237 रन नाबाद पर पहुंच गए थे. लेकिन वह रोहित शर्मा के करीब नहीं आ सके थे.

Tags: Rohit sharma, Team india



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article