Indian Cricket Team Welcome: वर्ल्ड कप जीतकर स्वदेश लौटे भारतीय क्रिकेटर जश्न का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. दिल्ली एयरपोर्ट से लेकर होटल पहुंचने तक भारतीय क्रिकेटरो को खूब स्वागत सत्कार हुआ. ढोल नगाड़ों संग स्वागत के लिए पहुंचे क्रिकेटफैन उनके साथ डांस करने के मौके तलाशते रहे. रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव भी ढोल की थाप पर थिरकते नजर आए. हार्दिक और सूर्या के डांस के वीडियो तो वायरल भी हो गए हैं.
भारतीय टीम बारबाडोस से सीधे दिल्ली पहुंची. दिल्ली के एयरपोर्ट पर टीम इंडिया का स्वागत करने के लिए सैकड़ों क्रिकेटप्रेमी मौजूद थे. जैसे ही टीम इंडिया एयरपोर्ट पर पहुंची, क्रिकेटप्रेमी ढोल की थाप पर नाचने गाने लगे. भारतीय क्रिकेटर भी लंबी उड़ान की थकान भूल डांस करने लगे.
रोहित शर्मा भी जब ढोल के पास से गुजरे तो खुद को थिरकने से नहीं रोक पाए. रोहित शर्मा भारत को क्रिकेट विश्व कप जिताने वाले तीसरे कप्तान हैं. उनसे पहले सिर्फ कपिल देव और एमएस धोनी ही भारत को विश्व कप ट्रॉफी जिता पाए हैं.
<
#WATCH | Union Sports Minister Mansukh Mandaviya tweets “A hearty welcome to our T20 World Cup winning Indian team, who hoisted the tricolour on the soil of Barbados. The whole country is eager to welcome you.”
(Source: Mansukh Mandaviya’s social media) pic.twitter.com/ib98BwlSEs
— ANI (@ANI) July 4, 2024