नई दिल्ली. टीम इंडिया से बाहर चल रहे अनुभवी चेतेश्वर पुजारा का कहना है कि ऋषभ पंत अब काफी समझदार हो गए हैं. पुजारा का कहना है कि यह भारतीय विकेटकीपर अलग लेवल का खिलाड़ी है. टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर पंत 2020-21 सीरीज में भारत की जीत के सूत्रधार रहे. और इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने दो साल पहले एक भयानक कार दुर्घटना से बचकर वापसी की है. पुजारा को लगता है कि बाएं हाथ का यह बल्लेबाज अब काफी समझदार हो गया है और सभी की नजरें उस पर होंगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच शुक्रवार से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा. इस टेस्ट मैच को भारत में सुबह 7:50 बजे से देखा जा सकेगा.
चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने ‘स्टार स्पोर्ट्स प्रेस रूम’ में कहा, ‘ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को बाएं हाथ के बल्लेबाजों को गेंदबाजी करने में थोड़ी परेशानी होती है. उसे खेलते हुए देखने में एक अलग तरह का आनंद है. वह एक आक्रामक खिलाड़ी है जो गेंदबाजों पर दबाव डालता है. जब वे रन रोकने की कोशिश करते हैं तो उसके लिए अपना स्वाभाविक खेल खेलना आसान हो जाता है. उस साझेदारी में ऋषभ के साथ जो भी बल्लेबाजी करेगा, वह महत्वपूर्ण होगा. नंबर पांच या छह पर बल्लेबाजी करते हुए गेंद थोड़ी पुरानी होने के बावजूद वह आक्रामक क्रिकेट खेलता है. वह एक सत्र में पूरे मैच को बदल सकता है.’
कौन हो वो गेंदबाज… जो बिना मैच खेले ऑस्ट्रेलिया से लौटा इंडिया, लेफ्ट हैंड पेसर को मिला मौका
टीम से हुआ बाहर तो बीवी संग दुबई घुमने लगा पाकिस्तानी क्रिकेटर, बॉलीवुड ऐक्ट्रेस भी खूबसूरती में फेल, भारत से खास कनेक्शन
‘ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को जीतने का प्रबल दावेदार ‘
पुजारा ने आगे कहा कि ऑस्ट्रेलिया इस बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को जीतने का प्रबल दावेदार है क्योंकि भारत को हाल में घरेलू टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 से शिकस्त झेलनी पड़ी. उन्होंने कहा, ‘वास्तव में संतुलन को देखते हुए घरेलू हालात में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी है. चोटों और रोहित की अनुपस्थिति ने हमारे संतुलन को बिगाड़ दिया है. लेकिन क्या हम सीरीज जीत सकते हैं? निश्चित रूप से हम जीत सकते हैं. इसमें कोई संदेह नहीं है. अगर मुझे भविष्यवाणी करनी है तो ऑस्ट्रेलिया सीरीज जीतने का प्रबल दावेदार है.’
रविवार को ऑस्ट्रेलिया पहुंचेंगे रोहित शर्मा
भारतीय टीम 1992 के बाद पहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. दूसरी बार पिता बनने के बाद रोहित शर्मा पहले टेस्ट में नहीं खेल रहे हैं. रोहित के रविवार तक ऑस्ट्रेलिया पहुंचने की उम्मीद है. तब भारतीय टीम का पहले टेस्ट मैच का तीसरा दिन होगा. रोहित 24 नवंबर को पर्थ में टीम इंडिया से जुड़ जाएंगे.
Tags: Cheteshwar Pujara, IND vs AUS, Rishabh Pant
FIRST PUBLISHED : November 21, 2024, 19:35 IST