12.3 C
Munich
Wednesday, April 23, 2025

Sattu Sharbat Recipe: गर्मी में एनर्जी पाने के लिए पिएं सत्तू से बने ये 2 पौष्टिक शरबत, पाचन रखे दुरुस्त, 1 मिनट में ऐसे बनाएं

Must read


Sattu Sharbat Recipe: गर्मी के मौसम में कई ऐसी खाने-पीने की चीजें मिलती हैं जो आपको ना सिर्फ हीट संबंधित समस्याओं से बचाते हैं बल्कि शरीर को गजब की ताकत, एनर्जी भी देते हैं. मौसमी फल तो आप खूब खाते होंगे लेकिन क्या कभी सत्तू का सेवन करके देखा है? जी हां, सत्तू (Sattu) का सेवन गर्मी में वरदान से कम नहीं है. काला चना को भूनने के बाद इसे पीसकर तैयार किया जाता है सत्तू. इसमें ढेरों पोषक तत्व होते हैं. इसे गरीबों का प्रोटीन भी कहा जाता है. साथ ही ये फाइबर, कैल्शियम, मैग्नीशियम, पोटैशियम, आयरन से भरपूर होता है जो गर्मी में पाचन को फिट रखने के लिए बेस्ट चीज है. कब्ज से भी आप बचे रहते हैं. बिहार में सत्तू का सेवन लोग खूब करते हैं. खासकर, सत्तू का मीठा और नमकीन शरबत लोग काफी पीते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि ये लू से बचाता है. शरीर को ठंडक मिलती है. यदि आप भी ट्राई करना चाहते हैं सत्तू का नमकीन और मीठा शरबत (Sattu Sharbat Recipe) तो इस विधि से बनाएं.

सत्तू का नमकीन शरबत बनाने की विधि (sattu ka namkeen sharbat recipe)
एक गिलास सत्तू का मीठा या नमकीन शरबत पी लेते हैं तो आपकी भूख मिट जाती है. आधा कप सत्तू लें. इसे एक बाउल या जग में डाल दें. इसमें एक गिलास पानी डालें. इसे आप अच्छी तरह से मिक्स कर लें ताकि गांठ न बन जाए. अब आप और आधा कप पानी डाल दें. आप गाढ़ा या पतला बनाकर पी सकते हैं. इसमें एक चम्मच भुना हुआ जीरा पाउडर डालेंगे. जीरा आप तवे पर रखकर भूनें और उसे पीस लें. इसमें आधा चम्मच काली मिर्च पाउडर, एक चौथाई चम्मच काला नमक, स्वादानुसार सादा नमक, आधा चम्मच लाल मिर्च पाउडर, बारीक कटा प्याज, हरा धनिया और नींबू का रस डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें. इसे गिलास में डालकर सर्व करें. आप चाहें तो इसमें कुछ बर्फ के टुकड़े भी डाल सकते हैं.

सत्तू का मीठा शरबत बनाने की सामग्री विधि
आधा कप-सत्तू
पानी-एक कप
काला नमक- एक चौथाई चम्मच
चीनी- 2 बड़ा चम्मच
नींबू का रस- आधा
काजू, बादाम- गार्निश के लिए

सत्तू का मीठा शरबत बनाने की विधि (sattu ka meetha sharbat recipe)
सबसे पहले एक बाउल या जग में सत्तू डाल दें. इसमें आधा कप पानी डालकर अच्छी तरह से चलाएं ताकि गांठ न रहें. अब आप आधा कप और पानी डालकर इस घोल को पतला कर लें. इसमें काला नमक, चीनी और नींबू का रस डालकर अच्छी तरह से मिलाएं. चीनी का पाउडर बनाकर भी आप डाल सकते हैं. ठंडा पीना चाहते हैं तो आप इसमें बर्फ के टुकड़े डाल दें. इसे एक गिलास में निकालें. ऊपर से कटे हुए काजू, बादाम दो-तीन डालकर गार्निश कर लें. तैयार है सत्तू का मीठा शरबत. ये दोनों ही बहुत झटपट बनने वाले हेल्दी और पौष्टिक ड्रिंक हैं. इसे आप गर्मी में घर से बाहर निकलने से पहले एक गिलास पी लें और फिर देखें कैसे आपको ठंडक, एनर्जी का अहसास होता है.

ये भी पढ़ें: सुबह खाली पेट पिएं ये बीज घुला 1 ग्लास पानी, पोषक तत्वों का है भंडार, शुगर से लेकर बीपी तक रखें कंट्रोल, स्किन बनाए जवां

Tags: Food, Food Recipe, Lifestyle, Summer Food



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article