11.4 C
Munich
Wednesday, June 18, 2025

RBI में ऑफिसर बनने का गोल्डन चांस, 99000 से अधिक पाएं सैलरी

Must read


RBI Recruitment 2024: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) में अधिकारी बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बेहतरीन मौका है. इसके लिए RBI ने ग्रुप बी अधिकारी के पदों के लिए भर्तियां निकाली है. उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन करने का मन बना रहे हैं, वे आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट rbi.org.in के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं. आरबीआई के इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है.

आरबीआई के इस भर्ती अभियान के जरिए 94 पदों पर बहाली की जाएगी. उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन करने का मन बना रहे हैं, वे 16 अगस्त तक या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं. आरबीआई भर्ती फेज I और फेज II की परीक्षा सितंबर और अक्टूबर 2024 में आयोजित की जाएगी. अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए इन बातों को ध्यान से पढ़ें.

आरबीआई में कौन कर सकता है आवेदन
उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास न्यूनतम 60% अंकों के साथ किसी भी विषय में ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए.

आरबीआई में नौकरी पाने की आयुसीमा
आरबीआई के इस भर्ती के लिए जो भी उम्मीदवार आवेदन कर रहे हैं, उनकी न्यूनतम आयुसीमा 21 वर्ष और अधिकतम आयुसीमा 30 वर्ष होनी चाहिए.

आरबीआई में फॉर्म भरने के लिए देना होगा शुल्क
उम्मीदवार जो भी एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी से संबंध रखते हैं, उन्हें आवेदन शुल्क के तौर पर 100+18% जीएसटी देना होगा. वहीं सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस कैटेगरी वाले उम्मीदवारों को 850+18% जीएसटी का भुगतान करना होगा. भुगतान डेबिट कार्ड (रुपे/वीज़ा/मास्टरकार्ड/मेस्ट्रो), क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, आईएमपीएस, कैश कार्ड/मोबाइल वॉलेट, यूपीआई का इस्तेमाल करके किया जा सकता है.

आरबीआई में ऐसे मिलेगी नौकरी
आरबीआई के चयन प्रक्रिया में फेज I, फेज II और इंटरव्यू शामिल हैं. फेज I परीक्षा में 200 अंकों का एक पेपर शामिल होगा और यह 08 सितंबर, 2024 को आयोजित किया जाएगा. उम्मीदवारों की संख्या के आधार पर परीक्षा कई पालियों में और कुछ अन्य दिनों में भी आयोजित की जा सकती है. वहीं फेज II ऑनलाइन परीक्षा केवल उन उम्मीदवारों के लिए 19 अक्टूबर, 2024 को आयोजित की जाएगी, जो फेज I के रिजल्टों के आधार पर और बोर्ड द्वारा तय कट-ऑफ के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया गया है.

इसके अलावा उम्मीदवारों को फेज- II (पेपर- I + पेपर- II + पेपर- III) में प्राप्त अंकों के योग के आधार पर इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.

ये भी पढ़ें…
KG, नर्सरी नहीं अरुण और उदय कहिए, संस्कृत में शुरू हो रही है प्राइमरी कक्षाएं, जानें फीस और तमाम डिटेल
लाखों में फीस, सुविधाएं नदारद… Rau’s IAS कोचिंग सेंटर सवालों के घेरे में, 3 मौतों का जिम्मेदार कौन?

Tags: Central Govt Jobs, Government jobs, Govt Jobs, Jobs



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article