1.8 C
Munich
Thursday, April 18, 2024

राहुल गांधी के आरोप पर रविशंकर प्रसाद का पलटवार, कहा- झूठी खबरें फैलाकर देश का संकल्प कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं

Must read

नई दिल्ली समाचार : देशभर में फैले वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते लगाए गए लॉकडाउन 4.0 और इस बीच नेपाल तथा चीन के साथ हुए सीमा विवाद को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार को घेरते हुए कई सवाल किए। इन सभी सवालों के जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी पर हमला किया। केंद्रीय मंत्री ने बुधवार को कहा कि ‘नरेंद्र मोदी के भारत को कोई भी आंख नहीं भी दिखा सकता’। दरअसल राहुल ने चीन और नेपाल के मामले पर केंद्र सरकार से सवाल किया था कि वो बताए की चीन और नेपाल के मामले पर क्या स्थिति है। इसके साथ ही लॉकडाउन को लेकर राहुल गांधी के सवाल का भी रविशंकर प्रसाद ने करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा- ‘राहुल गांधी जी, आप कहते हैं कि लॉकडाउन समाधान नहीं है, तो क्या आप अपने मुख्यमंत्रियों को यह नहीं समझाते? या वे आपकी बात नहीं मानते, या वे आपकी राय को कोई तवज्जो नहीं देते?’

राहुल गांधी ने कहा था, ‘दो महीने पहले लॉकडाउन लागू करते समय पीएम मोदी ने कहा था कि 21 दिनों में कोरोना वायरस के ख़िलाफ़ जंग जीतेंगे। आज 60 से ज़्यादा दिन बीत चुके हैं और रोज़ मरीज़ों की संख्या ज़बरदस्त तेज़ी से बढ़ रही है। लॉकडाउन इस वाइरस को हरा नहीं पाया है। मेरा सरकार से सीधा सवाल है- अब आगे क्या योजना है?’ उन्होंने अपनी पुरानी मांग दोहराते हुए यह भी कहा कि गरीबों और मजदूरों को 7500 रूपये की मदद दी जाए और राज्य सरकारों को केंद्र की तरफ से पूरी मदद मिले। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष पर निशाना साधते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी ने नकारात्मकता फैलाकर, संकट के समय राष्ट्र के खिलाफ काम करके, झूठा श्रेय लेने का प्रयास करके, गलत तथ्यों और झूठी खबरें फैलाकर देश का संकल्प कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं और उनकी कथनी एवं करनी में भी अंतर रहा हैं। श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में मजदूरों की टिकट के लिए भी झूठे आरोप लगाए कि टिकट का पैसा लिया जा रहा है और राजनीतिक विरोध में आईसीएमआर जैसी संस्थाओं पर भी झूठे आरोप लगाए।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article