रामपुर. स्टेशन प्रबंधन ने लोगों की सुविधा के लिए साइकिल और मोटरसाइकिल स्टैंड संचालित किया गया है. ताकि कोई भी व्यक्ति रेलवे साइकिल, मोटरसाइकिल स्टैंड में वाहन को सुरक्षित जमा कर अपनी यात्रा पूरी कर सकता है. यात्रियों को पार्किंग में वाहन खड़ा करने के लिए विभिन्न दरों के अनुसार चार्ज देना होता है स्टेशन पर पार्किंग का चार्ज लेने से वाहनों को 24 घंटे सुरक्षा मिलेगी.
रामपुर रेलवे स्टेशन के स्टैंड में वाहन सवारों को अब 12 और 24 घंटों के बजाय 6-6 घंटे के स्लैब के आधार पर किराया देना होगा. साईकिल दर 12 से 24 घंटे के 20 रुपये, 6 घंटे 10 रुपये और 6 से 12 घंटे के 15 रुपये शुल्क देना होगा. इसके अलावा बाइक को खड़ा रखने के लिए 6 घंटे के 20 रुपये, 6 से 12 घंटे 25 रुपये और 12 से 24 घंटे में 30 रुपये किराया किराया देना होगा. इस व्यवस्था से चंद घंटों के लिए वाहन खड़ा करने वालों को राहत मिलेगी उन्हें स्टैंड पहुंचते ही 12 घंटों का न्यूनतम किराया नहीं देना पड़ेगा.
ठेकेदार शुहैल खान ने बताया कि शहर में रेलवे साइकिल मोटर साइकिल स्टैंड होने से लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है. स्टेशन में स्थाई पार्किंग होने से वाहन चालक अपने वाहनों को सुरक्षित खड़े कर देते हैं. जिसके किसी को भी वाहन चोरी होने का खतरा नहीं होता है. इसके अलावा, वाहन स्टैंड में साईकिल व मोटरसाइकिल खड़ी होने पर ट्रैफिक जैसी समस्या भी नही होती है.
.
FIRST PUBLISHED : April 30, 2024, 16:05 IST