6.6 C
Munich
Friday, April 19, 2024

मोदी, शाह पर राज ठाकरे का सबसे बड़ा अटैक

Must read

मुंबई

ऑडियो-विडियो के जरिए चुनाव प्रचार का नया तरीका अपनाकर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) अध्यक्ष राज ठाकरे इन दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साध रहे हैं। महाराष्ट्र में कांग्रेस और एनसीपी के लिए चुनाव प्रचार कर रहे राज ठाकरे ने मुंबई के भांडुप में रैली के दौरान पीएम मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के रिश्तों पर सवाल उठाया। भांडुप में रैली के दौरान राज ठाकरे ने पीएम मोदी पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा, ‘मोदी कांग्रेस के पाकिस्तान से संबंधों पर कई बार सवाल उठा चुके हैं लेकिन पहली बार एक पाकिस्तानी प्रधानमंत्री भारत का प्रधानमंत्री चुनने में अपनी राय दे रहा है, अब मोदी से पूछिए कि भारत और इमरान खान के बीच आखिर चल क्या रहा है?’ राज ठाकरे यही नहीं रुके उन्होंने मंच पर लगी स्क्रीन के जरिए एक विडियो क्लिप दिखाई जिसमें पीएम मोदी पहली बार के मतदाताओं से बीजेपी को वोट देने और अपना वोट पुलवामा शहीदों को समर्पित करने की अपील करते दिखे। ठाकरे ने कहा, ‘मोदी में कोई शर्म नहीं बची है, वह शहीदों के नाम पर बीजेपी को वोट देने के लिए कह रहे हैं।’

राज ठाकरे ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि पाकिस्तान में हुई एयर स्ट्राइक में 250 लोग मारे गए लेकिन इसके बाद एयर फोर्स के चीफ मार्शल ने आधिकारिक रूप से कहा कि वह नहीं जानते कि कितने लोग मारे गए हैं। एमएनएस अध्यक्ष ने सवाल किया कि अमित शाह को कैसे आंकड़ा पता चला? पुलवामा हमले पर राज ठाकरे ने कहा, ‘मोदी सरकार को पता था कि सीआरपीएफ का काफिला जिस रास्ते से जा रहा था वह सुरक्षित नहीं था। सरकार उन्हें एयरलिफ्ट नहीं कर सकी और हमने अपने जवान खो दिए। यह खुफिया एजेंसियों की चूक नहीं थी।’ राज ठाकरे ने दावा किया कि जब पूरा देश रो रहा था तो पीएम मोदी दुखी नहीं थी। उन्होंने कथित रूप से 14 से 21 फरवरी के बीच मोदी की तस्वीरें दिखाई जिसमें वह मुस्कुराते हुए नजर आए। ठाकरे ने कहा, ‘पीएम को फर्क नहीं पड़ा पुलवामा से।’ राज ठाकरे ने रैली के दौरान कहा, ‘पिछले पांच सालों में मोदी ने सिर्फ जवाहर लाल नेहरू और इंदिरा गांधी को गाली दी और उनका अपमान किया लेकिन उन्होंने देश के लिए लोगों के लिए कुछ नहीं किया। वह झूठे हैं।’ राज ठाकरे ने एक दूसरे विडियो में गुजरात के वडनगर नगरपालिका स्थित पीएम मोदी का गांव दिखाया। विडियो में कहा गया कि यहां कि महिलाएं खुले में शौच जाने को मजबूर हैं और क्षेत्र के नाले खुले हुए हैं। इसमें कहा गया कि गांव में कोई शौचालय नहीं बनवाया गया। विडियो में बच्चियां मोदी से गांव में शौचालय बनवाने की गुहार करती नजर आईं।

राज ठाकरे ने मंच से गरीबी हटाओ तस्वीर दिखाई, जिसमें एक परिवार की तस्वीर थी, फेसबुक पेज पर दिखाया गया था। इसके बाद ठाकरे ने उस परिवार को स्टेज पर बुलाकर परिचित कराया। विज्ञापन में दिखने वाले शख्स का नाम योगेश जर्नादन हैं जो मूर्तियां बनाते हैं, उनके पिता बेस्ट कर्मचारी हैं और उनकी मां का नाम प्रमिला है जो महानगर पालिका कर्मचारी हैं। उनकी बहन सिमरन शिंदे स्टूडेंट हैं। ठाकरे ने कहा कि यह पेज अब आईटी टीम ने डिलीट कर दिया है। महाराष्ट्र में एमएनएस भले ही कोई चुनाव न लड़ रही हों लेकिन फिर भी राज ठाकरे लगातार चर्चा में बने हुए हैं। ऑडियो और विजुअल के सहयोग से बड़े पर्दे पर ‘सबूत’ पेश कर राज ठाकरे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना कर रहे हैं और लोगों का ध्‍यान खींच रहे हैं। उनकी जनसभा में काफी भीड़ जमा हो रही है। चाहे वह राफेल का मुद्दा हो, किसानों की बदहाली हो या बालाकोट राज ठाकरे इलेक्‍ट्रॉनिक मीडिया के आर्काइव से ‘सबूत’ पेश कर रहे हैं। इन सबूतों में वह आकर्षक शब्‍दावली को जोड़कर वोटरों का दिल जीतने की कोशिश कर रहे हैं। ठाकरे द्वारा बड़े पर्दे पर न्‍यूज को प्रसारित करने और फुटेज के इस्‍तेमाल से कांग्रेस-एनसीपी में कौतूहल पैदा हुआ है और प्रशंसा हो रही है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article