6.2 C
Munich
Friday, April 19, 2024

टीम सिलेक्शन पर बोले रायडू – विश्व कप के लिए 3डी चश्मे का दिया है ऑर्डर

Must read

नई दिल्ली

मंगलवार को विश्व कप के लिए टीम इंडिया का चयन हुआ है। इस टीम में नंबर 4 के लिए अंबाती रायडू सबसे बड़े दावेदारों में से एक थे। लेकिन टीम में उन्हें जगह नहीं मिली है। नंबर 4 के लिए चयन समिति ने अंबाती रायडू की जगह विजय शंकर पर भरोसा दिखाया है। हालांकि कप्तान विराट कोहली और चयन समिति ने उन्हें हाल-फिलहाल में जिस तरह मौके दिए थे। इससे लग रहा था कि विश्व कप की टीम में उनका स्थान पक्का है। जाहिर है ऐसे में रायडू के लिए यह बड़ा झटका है और इसी वजह से वह खुद का रोक नहीं पाए। अपने ट्विटर हैंडल पर चयन समिति पर तंज कर बैठे हैं।

विश्व कप टीम का चयन करते वक्त रायडू के स्थान पर मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद वाली पांच सदस्यीय समिति ने हरफनमौला खिलाड़ी विजय शंकर को वरीयता दी थी। मुख्य चयनकर्ता प्रसाद ने विजय शंकर को टीम में लेने के बाद यह भी कहा था कि शंकर ‘थ्री डाइमेंशनल’ खिलाड़ी बताते हुए कहा था कि वह तीनों विभाग में टीम को योगदान दे सकते हैं। बल्लेबाजी के अलावा वह तेज गेंदबाजी भी करते हैं, जो इंग्लैंड में उपयोगी साबित हो सकती है। इसके अलावा वह वह अच्छे क्षेत्ररक्षक भी हैं। इसी पर अंबाती रायडू का इशारों-इशारों में ताना है। उन्होंने ट्विटर पर तंजिया स्माइली के साथ लिखा है- विश्व कप देखने के लिए उन्होंने अभी से 3डी चश्मे का ऑर्डर दे दिया है।

विश्व कप टीम में रायडू के न चुने जाने पर कई पूर्व खिलाड़ियों ने हैरानी जताई थी। इनमें से 2011 विश्व कप विजेता टीम के सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर भी शामिल हैं। इसके अलावा कई यूजर्स ने भी उनके इस पोस्ट पर उनके समर्थन में चयन समिति के खिलाफ गुस्सा जताया है। अगर वनडे की बात करें तो अंबाती रायडू का रिकॉर्ड काफी प्रभावशाली है। उन्होंने भारत के लिए 55 वनडे मैच खेलकर 47.05 की औसत से रन बनाए हैं। आशंका जताई जा रही है कि ट्विटर पर सार्वजनिक रूप से अंबाती रायडू पर इस तरह से चयन समिति पर ताना मारने की वजह से बीसीसीआई उन पर कठोर अनुशासनात्मक कदम उठा सकता है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article