3.3 C
Munich
Thursday, April 25, 2024

राहुल गांधी का पलटवार, 5 साल में हुए 942 धमाके, पीएम को कान खोल सुनने की जरूरत

Must read

नई दिल्ली

नक्सलियों द्वारा गढ़चिरौली में किए गए विस्फोट और पुलवामा, उरी जैसे हमलों का हवाला देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके इस बयान के लिए आड़े हाथ लिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि साल 2014 के बाद से भारत में धमाकों की आवाजें आनी बंद हो गई हैं। राहुल गांधी ने कहा था कि प्रधानमंत्री को अपने कान खोलकर सुनना चाहिए। राहुल की यह टिप्पणी नक्सलियों द्वारा गढ़चिरौली में किए गए आईईडी विस्फोट के बाद आई है। इस विस्फोट में 15 सुरक्षाकर्मियों समेत 16 लोग मारे गए थे।

राहुल गांधी ने कहा, प्रधानमंत्री कहते हैं कि भारत में 2014 के बाद से विस्फोटों की कोई आवाज नहीं सुनी गई। पुलवामा, पठानकोट, उरी और गढ़चिरौली…. और साल 2014 से 942 अन्य प्रमुख धमाके। प्रधानमंत्री को अपने कान खोलकर सुनने की जरूरत है।

महाराष्ट्र पुलिस के महानिदेशक सुबोध जायसवाल ने कहा कि 15 कर्मियों को ले जा रहा एक सुरक्षा वाहन बारूदी सुरंग विस्फोट की चपेट में आ गया और इसके साथ ही एक निजी वाहन भी इसकी जद में आ गया। उन्होंने मुंबई में एक प्रेस वार्ता में कहा, सबसे दुखद यह है कि हमने अपने 15 जवानों को खो दिया।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article