8.4 C
Munich
Sunday, March 23, 2025

देशवासियों की एकता के रंग को…, पीएम मोदी ने देशवासियों को दी होली की शुभकामनाएं

Must read



रंगों के त्योहार होली को धूमधाम से मनाने के लिए पूरा देश तैयार है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को देशवासियों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि आप सभी को होली की ढेरों शुभकामनाएं. हर्ष और उल्लास से भरा यह पावनपर्व हर किसी के जीवन में नई उमंग और ऊर्जा का संचार करने के साथ ही देशवासियों की एकता के रंग को और प्रगाढ़ करे, यही कामना है. होली के मौके पर देशभर में कानून-व्यवस्था और शांति बनाए रखने के लिए प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. खासकर दिल्ली और उत्तर प्रदेश में सुरक्षा इंतजामों को लेकर खास सतर्कता बरती जा रही है.

दिल्ली में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए 25 हजार से अधिक पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. इनकी मदद के लिए अर्धसैनिक बल भी मौजूद रहेंगे. राष्ट्रीय राजधानी के 300 से अधिक संवेदनशील स्थानों की पहचान की गई है, जहां पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां लगातार निगरानी रख रही हैं. ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों के जरिए इन स्थानों पर हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है.

दिल्ली पुलिस का कहना है कि इस बार होली के दिन किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए विशेष सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं. साथ ही सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की अफवाह फैलाने से बचने की भी सलाह दी गई है. वहीं, उत्तर प्रदेश में भी पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा उपायों को मजबूत किया है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं. प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे त्योहार का आनंद शांति और सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में लें और किसी भी तरह की अव्यवस्था से बचें.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article