3.7 C
Munich
Friday, April 19, 2024

लॉकडाउन 4.0 के आखिरी दिन पीएम मोदी करेंगे ‘मन की बात’, लोगों से मांगे सुझाव

Must read

नई दिल्ली न्यूज़ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महीने के अंतिम दिन यानी 31 मई को ‘मन की बात’ साझा करेंगे। रेडियो पर प्रसारित होने वाले ‘मन की बात’ कार्यक्रम के लिए जनता से सुझाव मांगे हैं। यह कार्यक्रम इसलिए भी अहम है कि इसी दिन लॉकडाउन 4.0 भी खत्म हो जाएगा।

पीएम ने सोमवार को ट्वीट किया कि इस महीने की 31 मई को प्रसारित होने वाली ‘मन की बात’ के लिए अपने सुझाव और विचार साझा करें। पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम महीने के अंतिम रविवार को प्रसारित होता है। 26 अप्रैल को ‘मन की बात’ के जरिये उन्होंने कोरोना को लेकर अति-आत्मविश्वास से बचने को कहा था। पीएम ने कहा था कि पूरी दुनिया का अनुभव हमें बहुत कुछ सीखा रहा है, इसलिए हमें अति-आत्मविश्वास नहीं पालना चाहिए, क्योंकि कोरोना से सावधानी हटी तो दुर्घटना घटी। उन्होंने लोगों से अपील की थी कहा कि सभी दो गज की दूरी बनाए रखें और घर से बाहर न निकलें।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article