6.6 C
Munich
Friday, April 19, 2024

पेट्रोल-डीजल फिर खाली कर सकता है आपकी जेब जल्द दाम बढ़ने के आसार

Must read

नई दिल्ली

1 अप्रैल से महंगे पैट्रोल-डीजल के लिए तैयार रहें। सबसे बड़ी तेल आपूर्तिकत्र्ता कम्पनी इंडियन ऑयल कार्पोरेशन (आईओसी) ने  अपनी रिफाइनरियों को अपग्रेड करने के लिए 17,000 करोड़ रुपए खर्च किए हैं क्योंकि 1 अप्रैल से कम उत्सर्जन वाले बी.एस.-6 ईंधन की आपूर्ति करने के लिए वह तैयार है और इससे पैट्रोल-डीजल की खुदरा कीमतों में मामूली वृद्धि होगी।

आईओसी के अध्यक्ष संजीव सिंह ने कहा कि 1 अप्रैल से निश्चित रूप से र्ईंधन की खुदरा कीमतों में मामूली वृद्धि होगी, जब पूरे देश में नए ईंधन बिकेंगे। इसमें सल्फर की मात्रा बेहद कम होगी। हालांकि सिंह ने कहा कि मैं आपको आश्वस्त करता हूं, हम उपभोक्ताओं पर बोझ नहीं डालेंगे। सरकारी तेल विपणन कम्पनी (ओएमसी) ने अपनी रिफाइनरियों को अपग्रेड करने के लिए 35,000 करोड़ का निवेश किया है, जिनमें से 17,000 करोड़ अकेले आईओसी ने किया है। ओएनजीसी द्वारा संचालित एच.पी.सी.एल. ने अभी तक बी.एस.-6 आपूर्ति या उसी पर अपने कैपेक्स के लिए अपनी तत्परता का खुलासा नहीं किया है।

संजीव सिंह ने कहा कि आईओसी ने एक पखवाड़े पहले बीएस-6 ईंधन उत्पादन शुरू किया और अब इसके सभी डिपो को सप्लाई करने के लिए उनके कंटेनर तैयार हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि कुछ दूरदराज के स्थानों पर जहां बिक्री बेहद कम है वहां स्विच करने में कुछ और समय लगेगा। कम्पनी पूरे बीएस-4 स्टॉक को खत्म करने और ऐसे स्थानों पर नए ईंधन की भरपाई करने की योजना बना रही है। वहीं यह बताया गया है कि कम्पनियों को कीमतों में 70-120 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि करनी होगी। हालांकि उन्होंने जोर देकर कहा कि मूल्य वृद्धि उपभोक्ताओं पर बोझ नहीं होगी।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article