6.2 C
Munich
Friday, April 19, 2024

विश्व कप में आमिर को नहीं चुने जाने पर भड़के पाकिस्तानी फैंस

Must read

कराची

पाकिस्तान ने गुरुवार को अनुभवी लेकिन खराब फार्म से जूझ रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को अपनी 15 सदस्यीय विश्व कप टीम में जगह नहीं दी जबकि बल्लेबाज आबिद अली को टीम में शामिल किया। मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक ने विश्व कप टीम और दो रिजर्व खिलाड़ियों के नाम की घोषणा की। ऐसे में जैसे ही ये खबर फैंस को लगी तो उन्होंने ट्विटर पर अपना गुस्सा जाहिर किया। फैंस का मानना है कि हम वर्ल्ड कप नहीं जीत सकते।

चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत को हराने के बाद से अब तक खेले गए कुल 14 वनडे मुकाबलों में आमिर का प्रदर्शन बेहद शर्मनाक रहा। इस दौरान वे 92.60 की घटिया औसत से सिर्फ 5 विकेट ही हासिल कर पाए। आमिर की जगह पीएसएल में सभी को प्रभावित करने वाले और 150 किमी.प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकने की काबिलियत रखने वाले युवा पेसर मोहम्मद हसनैन को टीम में जगह दी गई है।

टीम इस प्रकार है: सरफराज अहमद (कप्तान), फखर जमां, इमाम उल हक, आबिद अली, बाबर आजम, शोएब मलिक, हारिस सोहेल, मोहम्मद हफीज, शादाब खान, इमाद वसीम, हसन अली, फहीम अशरफ, शाहीन शाह अफरीदी, जुनैद खान और मोहम्मद हसनैन। रिजर्व खिलाड़ी: आसिफ अली और मोहम्मद आमिर।

Sports Gujarati news

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article