4.2 C
Munich
Friday, April 19, 2024

आतंकी मसूद की संपत्ति को जब्त कर पाक ने विदेश यात्रा पर लगाया बैन

Must read

इस्लामाबाद

आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र की ओर से ग्लोबल आतंकी घोषित किए जाने के बाद से पाकिस्तान ने गुरुवार को एक बड़ा कदम उठाया है। पाकिस्तान ने मसूद अजहर पर कार्रवाई करते हुए बैन लगा दिया है। पाकिस्तान ने उसकी संपत्ति जब्त कर ली है। साथ ही उसके विदेश आने-जाने पर भी रोक लगा दी है। इस बात की जानकारी पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी एक अधिसूचना में दी गई है। पाकिस्तान की ओर से जारी बयान में कहा गया था कि पुलवामा हमले के साथ मसूद को जोड़ने व राजनीतिक संदर्भों को इस प्रस्ताव में शामिल न किए जाने के शर्त पर पाकिस्तान ने अजहर पर प्रतिबंध को स्वीकार किया है।

भारत को एक बड़ी कामयाबी उस वक्त मिली जब संयुक्त राष्ट्र ने मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषित किया। इससे पहले पहले चीन ने मसूद अजहर को ब्लैक लिस्ट में डालने के लिए अमरीका , फ्रांस और ब्रिटेन की ओर से लाए गए प्रस्ताव पर से अपना स्थगन हटा लिया। जिससे मसूद का वैश्विक आतंकी घोषित किए जाने का रास्ता साफ हो गया। इसी साल फरवरी में ही अमरीका, फ्रांस और ब्रिटेन की ओर से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की 1267 अलकायदा प्रतिबंध समिति में एक प्रस्ताव लाया गया था जिसपर चीन ने वीटो करते हुए रोक दिया था।

पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने कहा था कि मसूद अजहर पर यूएन की ओर से लगाए गए प्रतिबंध को पाकिस्तान तत्काल प्रभाव से लागू करेगा। उन्होंने कहा था कि अजहर पर तीन बिन्दुओं- यात्रा, हथियार और संपत्ति पर औपचारिक कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले पाकिस्तान ने मसूद को वैश्विक आतंकी घोषित किए जाने पर असहमति जाहिर की क्योंकि इसके पीछे एक राजनीतिक एजेंडा था। साथ ही पाकिस्तान को बदनाम करने की साजिश के तहत किया जा रहा था। फैसल ने कहा कि पाकिस्तान एक जिम्मेदार मुल्क है। हमें पता है कि आतंकवाद पूरी दुनिया के लिए खतरा है, इसलिए जरूरी है कि इससे मिलकर लड़ा जाए। फैसल ने इस बात पर जोर दिया कि पाकिस्तान पहले के प्रस्तावों का विरोध इसलिए करता रहा है क्योंकि पिछले प्रस्तावों पर आम सहमति नहीं बन पाई थी और पाकिस्तान के तकनीकी मापदंड पर खरा नहीं उतरती थीं। हालांकि इस प्रस्ताव में सबकुछ ठीक रहा और हमने प्रस्ताव को समर्थन किया है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article