1.4 C
Munich
Thursday, April 25, 2024

ओमान और अमेरिका को मिला वनडे इंटरनैशनल टीम का दर्जा

Must read

दुबई

आईसीसी वर्ल्ड क्रिकेट लीग डिविजन 2 में शानदार प्रदर्शन के दम पर ओमान और अमेरिका वनडे इंटरनैशनल टीम का दर्जा पाने में सफल रहे हैं। इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने अपनी वेबसाइट पर एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी। आईसीसी वर्ल्ड क्रिकेट लीग डिविजन 2 में ओमान ने नामीबिया के खिलाफ रोमांचक मैच में जीत हासिल कर यह उपलब्धि हासिल की। 

ओमान ने अपने सभी मैच जीते हैं। उसने पपुआ न्यू गिनी के खिलाफ खेले गए मैच में ही जीत हासिल कर अपनी दावेदारी को पुख्ता कर लिया था और नामीबिया के खिलाफ उसने महज दर्जा पाने की औपचारिकता पूरी की। ओमान और अमेरिका लीग 2 में स्कॉटलैंड, नेपाल और संयुक्त अरब अमिरात (UAE) के साथ आ गई हैं जहां वह ढाई साल में कुल 36 वनडे मैच खेलेंगी।

आईसीसी वर्ल्ड क्रिकेट लीग डिविजन 2 में ओमान की टीम चार में से चार मैच जीत 8 अंकों के साथ पहले स्थान पर है। अमेरिका ने चार में से तीन में जीत हासिल की है। वह 6 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। नामीबिया, हॉन्ग कॉन्ग, कनाडा और पपुआ न्यू गिनी क्रमश: तीसरे, चौथे, पांचवें और छठे स्थान पर हैं।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article