भुवनेश्वर
देश में
कोरोना वायरस महामारी के जारी कहर के बीच ओडिशा सरकार ने लॉकडाउन की अवधि को बढ़ा
दिया है। 21 दिनों
के देशव्यापी लॉकडाउन खत्म होने से पहले ही ओडिशा सरकार ने कोरोना लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाने का फैसला किया है
और ऐसा करने वाला यह देश का पहला राज्य बन गया है। राज्य के मुख्यमंत्री नवीन
पटनायक ने इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि 17 जून तक राज्य में सभी शैक्षणिक संस्थान भी बंद
रहेंगे। साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार से 30 अप्रैल तक ट्रेन और हवाई सेवा को शुरू नहीं करने
की अपील की है। बता दें कि पीएम मोदी ने 14 अप्रैल तक लॉकडाउन का ऐलान किया है। ओडिशा सरकार
का यह फैसला ऐसे वक्त में आया है, जब देशव्यापी लॉकडाउन को आगे बढ़ाने को लेकर
केंद्र सरकार विचार कर रही है। हालांकि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को
राजनीतिक दलों के साथ बातचीत में कहा कि 14 अप्रैल को लॉकडाउन हटाना संभव नहीं है। माना जा
रहा है कि शनिवार को मुख्यमंत्रियों संग बैठक के बाद पीएम मोदी लॉकडाउन को लेकर
अंतिम फैसला ले सकते हैं। लेकिन जिस तरह से राज्यों के अनुरोध आ रहे हैं, उससे यह संकेत मिल रहे हैं कि
लॉकडाउन को बढ़ाया जाएगा।
ओडिशा सरकार ने राज्य में 30 अप्रैल तक बढ़ाया लॉक डाउन, शैक्षणिक संस्थान भी 17 जून तक रहेंगे बंद
