6.2 C
Munich
Thursday, March 28, 2024

उत्तराखंड में कोरोना वायरस का कहर, प्रदेश में 68 मरीज मिलने से संक्रमितों की संख्या हुए 1,153

Must read

देहरादून समाचार : उत्तराखंड में आज (गुरुवार) कोरोना के 68 नए मरीज मिले। जिससे कुल मरीजों की संख्या 1,153 हो गई है। गुरुवार को दून में सर्वाधिक 36, नैनीताल में 10, टिहरी में 10, पौड़ी में चार, बागेश्वर में दो, चम्पावत में तीन, अल्मोड़ा, यूए सनगर और उत्तरकाशी में एक मरीज में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई। जबकि अस्पतालों में इलाज कर रहे 15 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने बताया कि गुरुवार को लैब से कुल 770 सैंपल की रिपोर्ट आई जिसमें से 68 पॉजिटिव जबकि 702 सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं। गुरुवार को राज्यभर के अस्पतालों से सिर्फ 571 सैंपल जांच के लिए भेजे गए। लैब में पेंडिग सैंपल की संख्या को देखते हुए कुछ दिन कम सैंपल भेजने की रणनीति बनाई गई है। विभिन्न लैब में अभी तक 6,920 सैंपलों को जांच का इंतजार है। राज्य का रिकवरी रेट 25 प्रतिशत के करीब पहुंच गया है। जबकि मरीजों के दो गुना होने की दर 10 दिन के आसपास चल रही है। जबकि मरीजों के लगातार पॉजिटिव आने की वजह से संक्रमण दर 4.19 प्रतिशत हो गई है। राज्य के 18 लाख लोगों ने खुद को अभी तक आरोग्य सेतु एप से जोड़ा है। प्रदेश में अब तक 10 लोगों ने कोरोना के आगे दम तोड़ दिया है लेकिन विभाग मौत का कारण अन्य बीमारी मान रहा है। बुलेटिन के अनुसार, प्रदेश के गढ़वाल व कुमाऊं जिले में कुल 845 एक्टिव केस हैं।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article