3.7 C
Munich
Friday, April 19, 2024

कोरोना संकट: बिहार में 3 और पॉजिटिव केस, संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 96 हुई

Must read

पटना

बिहार में कोरोना वायरस महामारी के संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। मुंगेर में तीन और नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 96 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि रविवार की शाम मुंगेर के जमालपुर के रहने वाले तीन लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिससे राज्य में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 96 हो गई है।

उन्होंने कहा कि ये सभी पुरूष हैं, जिनकी उम्र 3०, 36 और 52 साल है। इन सभी के कोरोनावायरस संक्रमित के संपर्क में रहने की बात कही जा रही है। गौरतलब है कि पटना एम्स में कोरोना वायरस से संक्रमित मुंगेर जिले के निवासी एक मरीज की मार्च महीने में और वैशाली जिले के निवासी एक मरीज की शुक्रवार को मौत हो गई थी।

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से प्रभावित 14 जिलों में सबसे अधिक 29 मामले सीवान में, मुंगेर में 20, पटना में सात, गया में पांच, बेगूसराय में नौ, गोपालगंज से तीन, नालंदा से 11, बक्सर से चार एवं नवादा से तीन तथा भोजपुर, सारण, लखीसराय, वैशाली एवं भागलपुर में एक-एक मामला सामने आया है।

बिहार में अब तक 11,401 नमूनों की जांच की जा चुकी है। जिसमें 96 पॉजिटिव पाए गए और इनमें से 42 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं। वहीं 490 नमूनों की रिपोर्ट आनी बाकी है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article