6.2 C
Munich
Friday, April 19, 2024

गुजरात में कोरोना संक्रमितों की संख्याह 20 हजार के पार, 1249 की गई जान

Must read

अहमदाबाद समाचार : गुजरात में बीते 24 घंटे में 480 नए मामले सामने आये और 30 लोगों की मौत दर्ज की गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्‍य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या 20,097 तक पहुंच गई है और अब तक 1249 लोगों की मौत हो चुकी है। 5205 मरीज अभी सक्रिय है जिनका विभिन्‍न कोविड-19 अस्‍पतालों में इलाज चल रहा है।
गौरतलब है कि गुजरात में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 498 नए मामले सामने आये थे। इसके साथ ही राज्‍य में संक्रमित मरीजों की संख्‍या 19,617 पहुंच गई थी। सबसे अधिक मामले अहमदाबाद में दर्ज किये गये, यहां 289 नए मामलों की पुष्टि हुई। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इस जिले में शनिवार तक कोरोना से मरने वालों की संख्‍या 994 तक पहुंच गई थी। कुल 13,967 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए जबकि 210 लोगों को स्‍वस्‍थ होने के बाद अस्‍पताल से छुट्टी मिल चुकी है।
गुजरात सरकार से मिली जानकारी के अनुसार यहां कुल 2,39,911 लोगों की कोरोनाजांच की जा चुकी है। जिसमें 19,119 लोग संक्रमित पाए गए हैं। राज्य में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण 510 मामले सामने आए थे और 35 लोगों की मौत दर्ज हुई थी। अकेले अहमदाबाद में 324 मामले सामने आए थे और 30 की मौत दर्ज हुई थी। सूरत में 67, वडोदरा में 45, गांधीनगर में 21, मेहसाणा में 9, पाटण और जामनगर में 6-6, वलसाड़ में 5, भावनगर और अमरेली में 4-4, खेड़ा, भरुच और सुरेन्द्र नगर में 3-3, डांग में 2, बनासकांठा, राजकोट, अरवल्ली, साबरकांठा, छोटाउदयपुर, जूनागढ़, नवसारी और देवभूमि द्वारका में एक-एक मामना सामने आया था।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article