17.4 C
Munich
Friday, March 29, 2024

बिहार में कोरोना का कहर जारी; मिले 133 पॉजिटिव केस, संक्रमितों की संख्या 2900 के करीब

Must read

पटना न्यूज़ : बिहार में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) का कहर लगातार तेज है। इस खतरनाक वायरस से राज्य में संक्रमितों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है वहीं कोरोना से अब तक अनेक लोगों की मौत भी हुई है। बिहार के अलग-अलग जिले में कोरोना के 133 लोगों को बीमार करने से राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2870 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार देर रात की स्वाब सैंपल जांच रिपोर्ट मंगलवार दोपहर को यहां जारी की। रिपोर्ट में खगड़िया जिले में 23, किशनगंज में 17, बांका में 15, भागलपुर में 14, दरभंगा और सहरसा में 12-12, सुपौल में आठ, शेखपुरा में सात, सारण में पांच, गया, गोपालगंज और लखीसराय में चार-चार, अररिया में तीन तथा नालंदा, वैशाली, सीवान, मधेपुरा और जमुई में एक-एक मरीज के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। विभाग ने बताया कि संक्रमितों में से अधिकांश दूसरे प्रदेशों से आए हुए लोग हैं, जिन्हें स्क्रीनिंग के बाद प्रखंड स्तरीय क्वारंटाइन केंद्र में रखा गया और यहीं से इनका स्वाब सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों को आइसोलेट कर दिया गया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार को जारी किए गए आंकड़े के अनुसार भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 लाख 45 हजार 380 तक पहुंच गई है वहीं अब तक इस वायरस से 4167 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 6,535 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 1 लाख 45 हजार के पार हो गया है। इस दौरान कोरोना संक्रमण के कारण 146 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 4167 हो चुका है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article