11.4 C
Munich
Wednesday, June 18, 2025

युवाओं को रोजगार दिलाने की नई पहल, सभी विभागों को इस पोर्टल पर कराना होगा रजिस्ट्रेशन, हर माह लेगेंगे जॉब कैंप

Must read


नोएडा. गौतम बुद्ध नगर में रोजगार सृजन और बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला अधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक का मुख्य फोकस उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित एकीकृत रोजगार संगम पोर्टल पर था, जिसमें जनपद के समस्त सरकारी एवं अर्द्धसरकारी विभागों का शत-प्रतिशत पंजीकरण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए. ताकि रोजगार मेले का आयोजन करके बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जा सके.

बेरोजगार युवाओं को मिलेगा जल्द रोजगार

जिला रोजगार सहायता अधिकारी मनीषा अत्री ने पोर्टल के महत्व और इसके उपयोग की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि रोजगार संगम पोर्टल के माध्यम से बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार मेलों के जरिए जल्द ही नौकरी के अवसर प्रदान किए जाएंगे. इस पोर्टल पर सभी विभागों द्वारा रोजगार सृजन का विवरण अपलोड किया जाएगा, ताकि रोजगार मेलों का आयोजन कर अधिक से अधिक युवाओं को नौकरियां दी जा सकें.

लापरवाही बरतने पर होगी शख्त कार्रवाई

आपको बता दें कि डीएम ने सभी संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि समस्त विभागों का पंजीकरण रोजगार संगम पोर्टल पर जल्द से जल्द कराया जाए. इसके साथ ही उन्होंने हर महीने रोजगार सृजन से संबंधित विवरण पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए. उन्होंने चेतावनी दी कि इस प्रक्रिया में लापरवाही बरतने वाले विभागाध्यक्षों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

सेवायोजन विभाग करेगा रोजगार मेले का आयोजन

जिलाधिकारी ने सेवायोजन विभाग को अधिक से अधिक रोजगार मेलों के आयोजन की जिम्मेदारी सौंपी, ताकि जनपद के बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्राप्त हो सके. उन्होंने इजरायल में रोजगार के अवसरों के लिए संचालित इजरायल ड्राइव के प्रचार-प्रसार पर भी जोर दिया, जिससे अधिक से अधिक लोग इस पहल का लाभ उठा सकें. इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी सतीश कुमार, लीड बैंक प्रबंधक इंदू जैसवाल और अन्य विभागों के अधिकारी तथा इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के पदाधिकारी भी उपस्थित थे.

Tags: Employment opportunities, Gautam Buddha Nagar, Local18, Noida news, UP news



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article