1.7 C
Munich
Thursday, April 25, 2024

मसूद पर बैन से पाक को बड़ा झटका, आतंकवाद और सुरक्षा पर कोई समझौता नहीं: विदेश मंत्रालय

Must read

नई दिल्ली

आतंकी मसूद अजहर पर बैन को लेकर गुरुवार को विदेश मंत्रालय ने आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मसूद अजहर पर पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है। पाकिस्तान की फजीहत हुई है। आतंकवाद और सुरक्षा पर कोई समझौता नहीं। यूएन ने आतंक के खिलाफ सही दिशा में कदम उठाया है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि जैश सरगना मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने संबंधी 1267 प्रतिबंध समिति का फैसला आतंकवाद और इसके समर्थकों के खिलाफ लड़ाई में अंतरराष्ट्रीय समुदाय के संकल्प को प्रदर्शित करने के लिए सही दिशा में है। पाकिस्तान को आतंकवाद पर नकेल कसनी होगी।

उन्होंने आगे कहा, हम आतंक से कोई समझौता नहीं करेंगे। फजीहत के बाद पाकिस्तान बहाने बना रहा है। पाकिस्तान इस निर्णय का स्वागत नहीं कर सकता। वे इसकी आलोचना भी नहीं कर सकते। उन्हें अब आतंक पर नकेल कसनी होगी। मसूद के खाते जब्त होंगे। मसूद पर पाकिस्तान कार्रवाई के लिए मजबूर होगा। कुमार ने अपने बयान में कहा, हमने मसूद के खिलाफ सबूत दिए। किसी एक घटना पर यह फैसला नहीं लिया गया। पाकिस्तान की कूटनीतिक हार हुई है, इस तथ्य से ध्यान से भटकाने का प्रयास किया जा रहा है। चीन ने पहले ही इसका कारण बता दिया है कि उसने प्रस्ताव का विरोध क्यों नहीं किया।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article