12.3 C
Munich
Wednesday, April 23, 2025

कपड़ा कारोबारी के बेटे ने रचा इतिहास, NEET के बने टॉपर, कहा- इस कॉलेज से पढ़कर बनूंगा डॉक्टर

Must read


लखनऊ. नीट यूजी 2024 का रिजल्ट आ चुका है. इस बार 67 बच्चों को पहली रैंक मिली है. लखनऊ के आयुष नौगरैया भी ऑल इंडिया टॉपर बने हैं. इन्होंने 720 नंबर में से पूरे 720 अंक हासिल किए हैं. इनकी सफलता की कहानी पर बात करें तो आयुष ने बताया कि वह रोज 6 घंटे सेल्फ स्टडी करते थे. इसके अलावा उन्होंने लखनऊ शहर की ही एक जानी मानी कोचिंग भी ज्वाइन कर रखी थी, जहां पर वो 3 से 4 घंटे की पढ़ाई करते थे.

आयुष ने नीट की तैयारी 9वीं क्लास से ही शुरू कर दी थी. आखिरकार अब सिर्फ 17 साल की उम्र में नीट को क्लियर कर लिया है. आयुष ने बताया कि उनके पिता संजय कपड़े का कारोबार करते हैं, मां टीचर है. अपने घर के वह पहले शख्स हैं जो डॉक्टर बनने जा रहे हैं. आयुष ने लोयोला इंटरनेशनल स्कूल से 12वीं की पढ़ाई की थी. लोयोला इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थी आयुष ने 12वीं की बोर्ड परीक्षा में भी 96 परसेंट हासिल किए थे.

तैयारी के दौरान हुआ डेंगू
आयुष ने बताया कि तैयारी के दौरान उन्हें डेंगू हो गया था. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. बीमारी के दौरान पढ़ाई में काफी पीछे हो गए थे. फिर भी वो लगातार पढ़ते रहे और आखिरकार टॉप कर गए.

दिल्ली एम्स को चुनेंगे
आयुष ने बताया कि मेडिकल कॉलेज को चुनने का जब भी मामला आएगा तो वह दिल्ली एम्स को ही चुनेंगे और वहीं पर अपनी सेवाएं देना चाहते हैं. उन्होंने बताया कि अमूमन छात्र-छात्राएं विदेश चले जाते हैं और वहां से फिर तैयारी करते हैं, लेकिन उनका लक्ष्य अपने देश में ही रहकर यहां के मरीजों की सेवा करना है.

कार्डियोलॉजिस्ट बनकर रखेंगे दिल का ख्याल
आयुष ने बताया कि वह कार्डियोलॉजिस्ट बनना चाहते हैं. एमबीबीएस के बाद कार्डियोलॉजिस्ट में ही विशेषज्ञ की पूरी पढ़ाई करेंगे. उन्होंने बताया कि इसके पीछे वजह यह है कि दिल के दौरे के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और भारत में कार्डियोलॉजिस्ट की बेहद कमी है. ऐसे में वह कार्डियोलॉजिस्ट बनकर लोगों के दिल का ख्याल रखना चाहते हैं.

Tags: Local18, NEET, NEET Topper



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article