4.2 C
Munich
Friday, April 19, 2024

फ्रैंच लीग में उतरने वाली पहली महिला रैफरी बनी नजस्टैफनी फ्रैपार्ट

Must read

नई दिल्ली

फ्रैंच लीग 1 के तहत एमिएन्स और स्ट्रासबर्ग टीम के बीच खेले गए फुटबॉल मैच के दौरान नया इतिहास बन गया जब पहली बार इतने बढ़े टूर्नामेंट में महिला रेफरी ने कमान संभाली। स्टैफनी फ्रैपार्ट ऐसी पहली रैफरी बन गई है जिसमें फ्रांस की इस मशहूर फुटबॉल लीग में बतौर रैफरी हिस्सा लिया। फ्रैंच फुटबॉल फैडरेशन के प्रवक्ता का कहना है कि बीते दिनों ही तय था कि स्टैफनी एमिएन्स और स्ट्रासबर्ग मैच में मुख्य रैफरी की भूमिका निभाएगी। इससे हमें फ्रांस में ही होने वाले वुमंस वल्र्ड कप की तैयारियों का मौका भी मिल जाएगा।

फ्रांस फुटबॉल संघ में रेफरी के लिए तकनीकी निदेशक पास्कल गैरीबियन ने कहा कि स्टैफनी आगामी पुरुष फुटबॉल मैचों में खुद को अग्रणी रैफरी के रूप में स्थापित करना चाहती है या नहीं यह उसपर ही निर्भर है। वैसे अभी इस पर बड़ा फैसला लेना जल्दबाजी होगी। बता दें कि 2017 में जर्मनी की बुंडेसलीगा चैम्पियनशिप में बिबियाना स्टीनहॉस नामक महिला रैफरी को मैदान पर उतारा गया था। इससे पहले 1996 में नैली विन्नोट को बतौर सहायक रैफरी जिम्मेदारी दी गई थी।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article