रायपुर
छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के अध्य्क्ष सलाम रिज़्वी ने प्रदेश के समस्त मस्जिद दरगाह मदरसा के लिए ताजा जारी किए गए अपील में कहा है कि पूर्व में जारी कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम के दिशा निर्देश जिसमे सामाजिक एवं फिजिकल डिस्टेंस बनाए रखने के लिए सामूहिक नमाज़ एव एक स्थान पर भीड़ न जमा करने की अपील पवित्र माह रमज़ान में भी यथावत रहेंगे तथा वर्तमान 24 एवं 25 अप्रेल को प्रारंभ हो रहे रमज़ान माह में भी केवल इफ्तार सेहरी में निम्न दाब वाले सायरन जो केवल पांच सेकंड प्रसारित किए जा सकेंगे उसी प्रकार पांच वक़्त की नमाज़ के लिए अज़ान की ध्वनि भी निम्न दाब वाली प्रसारित की जाए जिसकी अवधि डेढ़ मिनट रखने की अपील की गई है छग राज्य वक्फ बोर्ड अध्यक्ष सलाम रिज़्वी ने अपील जारी करते हुए मुस्लिम समुदाय से सभी फ़र्ज़ नमाज तरावीह की नमाज़ अपने घरों में अदा करने की बात कही है साथ ही अपने आसपास क्षेत्र में सफाई का विशेष ध्यान रखने पर जोर दिया है उन्होंने मुस्लिम समुदाय से महामारी के इस भयावह दौर में मादरे वतन हिंदुस्तान से कोरोना संक्रमण बीमारी के खात्मा के लिए और सभी नागरिकों के स्वास्थ्य के लिए विशेष इबादत माह रमज़ान में दुआ करने को कहा है श्री रिज़्वी ने यह भी कहा है कि अज़ान पश्चात सभी से अपील करें कि समस्त लोग घरों में रहकर इबादत करे तथा कोरोना संक्रमण सुरक्षा के लिए मास्क का उपयोग अवश्य करे।
और जानें : बिहार के बक्सर में 2 और कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या हुई 74
Bihar Samachar Bihar News In Hindi Bihar Hindi Samachar Bihar Latest News Bihar Headlines बिहार समाचार Sandesh aaj tak ke samachar India Today Get Bihar News, Breaking News headlines about Srinagar crime, Srinagar politics and live updates on local Srinagar news. Browse Divya Sardar News to get all latest News In Hindi.